सीकर

Sikar News: राजस्थान की प्राइवेट बस में बुजुर्ग ने कर दी थी ऐसी गलती, 60 हजार रुपए का लगा झटका

पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सीकरDec 24, 2024 / 10:58 am

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

सफर के दौरान अत्याधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि अकेले और वृद्ध है तो चोर बैंक से ही आपके पीछे लग जाते हैं। इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए आपके पैसे चोरी कर लेते हैं। ऐसा ही वाकया नीमकाथाना में हुआ जब एक वृद्ध के थैले में रखे 60 हजार रुपए चोरों ने चोरी कर लिए।

बुजुर्ग ने निकाली थी पेंशन

जानकारी के अनुसार ग्रामीण बस में एक बुजुर्ग का 60 हजार रुपए से भरा थैला बस में चोरी हो गया। बुजुर्ग व्यक्ति एसबीआई से पेंशन निकालकर घर वापस जा रहे थे। घटना को लेकर पीड़ित ने सीकर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार गणेश्वर की ढाणी बड़वाला निवासी गुलाबचंद सैनी एसबीआई से पेंशन निकालकर घर जाने के लिए नीमकाथाना के खेतड़ी रोड पर निजी बस स्टैंड पर निजी बस में सवार हुए थे।
उन्होंने 60 हजार रुपए, चेक बुक, पासबुक और अन्य जरूरी कागजात थैले में रखा था। गुलाबचंद सैनी जब टॉयलेट जाने के लिए बस से उतरे, तो उन्होंने थैला सीट पर रखा था। कुछ समय बाद वापस लौटने पर उन्हें थैला नहीं मिला। बस में पास में बैठी महिला से पूछने पर उसने बताया कि दो युवक आए थे और थैला लेकर चले गए। महिला ने यह भी बताया कि युवकों ने दावा किया था कि थैला सीट पर बैठे व्यक्ति ने मंगवाया था।

थाने में मामला दर्ज

इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। गुलाबचंद सैनी ने आसपास तलाश की, लेकिन थैला का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

शहीद पति की पार्थिव देह देखकर पत्नी की बिगड़ी तबियत, बिलख पड़ा बेटा, इकलौती बहन के नहीं रुके आंसू

संबंधित विषय:

Hindi News / Sikar / Sikar News: राजस्थान की प्राइवेट बस में बुजुर्ग ने कर दी थी ऐसी गलती, 60 हजार रुपए का लगा झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.