सीकर

पहली नगर पालिका चुनने के लिए बेकरार दिखे मतदाता…मात्र चार घंटे में 50 फीसदी ने दबा दिए बटन

स्थानीय निकाय के लिए प्रदेश में वोट डाले जा रहे हैं। कुछ नगर पालिकाएं पहली बार बनीं जिनके लिए भी वोटिंग जारी है। खाटूश्यामजी की पहले नगर पालिका बोर्ड के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। सिर्फ चार घंटों में नगर के आधे मतदाताओं ने बूथ तक पहुंच बना ली।

सीकरNov 16, 2019 / 02:35 pm

Gaurav

पहली नगर पालिका चुनने के लिए बेकरार दिखे मतदाता…मात्र चार घंटे में 50 फीसदी ने दबा दिए बटन

सीकर. स्थानीय निकाय के लिए प्रदेश में वोट डाले जा रहे हैं। कुछ नगर पालिकाएं पहली बार बनीं जिनके लिए भी वोटिंग जारी है। खाटूश्यामजी की पहले नगर पालिका बोर्ड के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। सिर्फ चार घंटों में नगर के आधे मतदाताओं ने बूथ तक पहुंच बना ली।
जिले में सीकर नगर परिषद और नीमकाथाना व खाटूश्यामजी नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। अचानक बढ़ी सर्दी और कोहरे के बीच भी मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। खाटू के पहले नगर पालिका चुनाव में तो मतदान के सारे रेकार्ड ही टूटते दिखे। यहां सुबह 12 बजे तक पांच घंटों में ही 50 फीसदी मतदान हो गया। मतदान केंद्र खुलने के साथ ही यहां मतदाताओं की कतार मतदान बूथ पर लगना शुरू हो गई थी, जो अब भी लगातार जारी है। मतदान में दूसरे नम्बर पर नीमकाथाना में 48.24 और तीसरे नम्बर पर सीकर 31 प्रतिशत मतदान रहा।
उत्साह में भिड़े मतदाता
निकाय चुनाव में जहां-तहां फर्जी मतदान की सूचनाएं भी सामने आई। नीमकाथाना के वार्ड 29 में मतदान के लिए पहुंची एक महिला पर कांग्रेस प्रत्याशी कुशाल कंवर ने आपत्ति जता दी। प्रत्याशी का आरोप था कि महिला अपनी छोटी बहन की जगह फर्जी मतदान करने आई है। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। इस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना पर विधायक सुरेश मोदी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसी तरह सीकर के वार्ड 17 में भी पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में तीन युवकों को पकड़ा। उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया।
सीकर के वार्ड 16 में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा
सीकर के वार्ड 16 में 11 बजे के करीब एक निर्दलीय प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी जुबेर नारू ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया था।

Hindi News / Sikar / पहली नगर पालिका चुनने के लिए बेकरार दिखे मतदाता…मात्र चार घंटे में 50 फीसदी ने दबा दिए बटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.