Weather Prediction: इस साल बेहाल कर देगी बारिश, नहीं पड़ेगा अकाल, जानिए किसने की इतनी बड़ी भविष्यवाणी
ठंड से दर्शनीयस्थलों का भ्रमण करने आए देसी-विदेशी सैलानियों ने ऊनी लबादों का सहारा लेकर पर्यटन का लुफ़्त उठाया। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से पारा 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। आसमान साफ रहने से अच्छी धूप निकलने पर लोगों का जगह-जगह धूप सेकनें को लेकर जमावड़ा लगा रहा। सवेरे शाम की सर्दी से बचने की जुगत में लोगों ने अदरक की चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापने का क्रम जारी रखा। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग दांत किटकिटा देने वाली सर्दी से खासे परेशान दिखे। शाम ढलने के बाद चले सर्द हवाओं के थपेड़ों ने सैलानियों को होटलों में दुबकने को मजबूर कर दिया। जनवरी महीने के इन चौदह दिनों में दो बार (-3), दो बार (-2), तीन बार (-1), तीन बार शून्य, एक बार तीन डिग्री, एक बार दो डिग्री, एक बार 1.5, एक बार 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।