दीपावली की खरीदारी करने जा रहे थे कई यात्री
हादसे में व घायलों की सूची में शामिल लोगों में अधिकतर महिलाएं थी तथा दीपावली की खरीदारी करने लक्ष्मणगढ़ जा रही थी। हादसे की शिकार किरण कंवर, बनारसी, सीमा, सरोज सहित कई मृतक और घायल खरीददारी के लिए ही लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे।
तेज रफ्तार होने के कारण बस मुड़ नहीं सकी
बस को लक्ष्मणगढ़ पुल के बाईं ओर से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था। तेज रफ्तार होने के कारण बस पूरी तरह मुड़ नहीं पाई और सीधे पुल से जा टकराई। बस का आगे का 3 से 4 फीट का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पुल की दीवार से टकरा गई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ राजकीय अस्पताल ले जाया गया।