सीकर

सीकर बस हादसे में 14 वीं मौत, जयपुर में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम; 35 से अधिक घायलों का उपचार जारी

Sikar Road Accident: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए प्राइवेट बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जबकि 35 से अधिक घायलों का उपचार जारी है।

सीकरOct 31, 2024 / 08:58 pm

Suman Saurabh

सीकर। सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए प्राइवेट बस हादसे में गुरुवार ( 31 अक्टूबर) को एक और महिला की मौत जयपुर में इलाज के दौरान हो गई है। घटना में ये अब तक 14वीं मौत है, इससे पहले 13 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं 35 से अधिक घायलों का सीकर व जयपुर के अस्पतालों में इलाज जारी है। यह भीषण हादसा मंगलवार (29 अक्टूबर) दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब सालासर से नवलगढ़ जा रही एक निजी बस लक्ष्मणगढ़ में एक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक की भी मौत हो गई। राजस्थान सरकार ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

दीपावली की खरीदारी करने जा रहे थे कई यात्री

हादसे में व घायलों की सूची में शामिल लोगों में अधिकतर महिलाएं थी तथा दीपावली की खरीदारी करने लक्ष्मणगढ़ जा रही थी। हादसे की शिकार किरण कंवर, बनारसी, सीमा, सरोज सहित कई मृतक और घायल खरीददारी के लिए ही लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे।

तेज रफ्तार होने के कारण बस मुड़ नहीं सकी

बस को लक्ष्मणगढ़ पुल के बाईं ओर से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था। तेज रफ्तार होने के कारण बस पूरी तरह मुड़ नहीं पाई और सीधे पुल से जा टकराई। बस का आगे का 3 से 4 फीट का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पुल की दीवार से टकरा गई और ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ राजकीय अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

सीकर बस हादसा… जिस अस्पताल में ड्यूटी करने जा रही थी, वहीं चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

Hindi News / Sikar / सीकर बस हादसे में 14 वीं मौत, जयपुर में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम; 35 से अधिक घायलों का उपचार जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.