scriptRajasthan: पैर फिसलने से पौंड में गिरा 13 साल का बालक, स्विमिंग नहीं आने के बाद भी 14 साल के जिगरी दोस्त ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत | 13-14 Year 2 Children Died Due To Drowning In Pond In Kishorpura village Sikar | Patrika News
सीकर

Rajasthan: पैर फिसलने से पौंड में गिरा 13 साल का बालक, स्विमिंग नहीं आने के बाद भी 14 साल के जिगरी दोस्त ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत

2 Children Died In Sikar: बिजली चली जाने के बाद दोनों दोस्त पानी के पौंड के ऊपर घूम रहे थे। तभी पांव फिसलने से प्रकाश पौंड में गिर गया। प्रकाश को डूबता देख विकास ने पानी में छलांग लगा दी। इससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

सीकरDec 26, 2024 / 03:04 pm

Akshita Deora

Sikar News: सीकर के अजीतगढ़ किशोरपुरा गांव की कारेला की ढाणी के एक खेत में बने पानी के पौंड में किशोर को डूब रहे दोस्त को बचाने से लिए उसके दोस्त ने तैरना नहीं आने के बाद पौंड में छलांग दी। हालांकि हादसे में दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
थाना अधिकारी मुकेश सेपट ने बताया कि हादसा बुधवार को जयराम जाट के खेत में हुआ। सुबह करीब 11 बजे जयराम का (14) पुत्र विकास एवं रायपुर जागीर की ढाणी बहादुर सिंह वाली निवासी विकास का दोस्त प्रकाश यादव (13) खेत में फसलों को पानी दे रहे थे। इस दौरान बिजली चली जाने के बाद दोनों दोस्त पानी के पौंड के ऊपर घूम रहे थे। तभी पांव फिसलने से प्रकाश पौंड में गिर गया। प्रकाश को डूबता देख विकास ने पानी में छलांग लगा दी। इससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।
परिजनों ने दोनों की चप्पल पौंड के पास दिखी। देखा तो दोनों पौंड में बच्चे डूबे हुए थे। हादसे के बाद वहां भीड़ लग गई। पौंड पर लगे जाल को काटा गया और आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें

बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी महिला, पति वापस लेने पहुंचा तो प्रेमी और उसके जीजा ने मिलकर कर दी मारपीट

सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक उमेश गुप्ता एवं नायब तहसीलदार झुंडाराम कुड़ी भी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद किशोरपुरा एवं रायपुर जागीर में मातम छा गया। इधर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद अमराराम, पूर्व विधायक दीपेंद्रसिंह शेखावत, प्रधान शंकरलाल यादव आदि ने हादसे पर शोक जताया है। इस मामले में नायब तहसीलदार झुंडाराम कुड़ी का कहना है कि यदि दोनों बच्चों के परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल है तो उनके परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता मिल जाएगी।

तैरना नहीं आता था…

इस पौंड के ऊपर सुरक्षा के लिए जोड़ लगा रखा था, लेकिन पास ही सफाई करने के लिए जहां मोटर रखी थी। उसके पास फाटक लगाकर थोड़ी जगह खुली छोड़ रखी थी। उसी में पैर फिसलने से प्रकाश पौंड में गिर गया था। प्रकाश को बचाने के लिए विकास भी पानी में कूदा, लेकिन दोनों को ही तैरना नहीं आता था। इससे दोनों डूब गए। किशोरपुरा से अजीतगढ़ की दूरी करीब 20 किमी है। एक बच्चे को निजी वाहन में एवं दूसरे को पुलिस के वाहन में स्वयं थानाधिकारी मुकेश सेपट अपनी गोद में लिटा कर लेकर आए लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें

जीजा-साले ने मिलकर चुराए लाखों रुपए, झोपड़पट्टी के बाहर पड़ी चप्पल ने कराई पहचान, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी

दोनों थे खास दोस्त

विकास और प्रकाश दोनों दोस्त थे। प्रकाश अधिकतर समय विकास के घर रहकर ही पढ़ाई करता था। विकास दसवीं एवं प्रकाश एक निजी स्कूल में पांचवी का छात्र था। विकास के दो भाई एवं एक बहन व प्रकाश के तीन भाई एवं एक बहन है। दोनों को पिता मजदूर हैं।

Hindi News / Sikar / Rajasthan: पैर फिसलने से पौंड में गिरा 13 साल का बालक, स्विमिंग नहीं आने के बाद भी 14 साल के जिगरी दोस्त ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो