अस्पताल तक पहुंचे
विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष को कुछ लोगों ने साम्प्रदायिक रंग देने का भी प्रयास किया। घटना के बाद अस्पताल के बाहर भी कई युवक लाठियां व राड़ लेकर पहुंच गए थे। लेकिन पुलिस जाप्ता देखकर भाग गए। घटना में एक परिवार के दुकानदार हाजी मोहम्मद यासीन व उसका पुत्र मोहम्मद रजाक, मोहम्मद निसार, मोहम्मद असलम, मोहम्मद युसूफ, मोहम्म्द आसिफ, पुत्री शेर बानो व तेज बानो को एसके में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के बीरबल सैनी, निवास सैनी को चोट लगी है।
आंदोलन की चेतावनी
बिसायती विकास महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष साबिर बिसायती व महासचिव एमवी कुरैशी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे लोग समाज के स्तर पर आंदोलन करेंगे।
एक अप्रेल को दी धमकी
मारपीट में घायल मोहम्मद यासीन का कहना है कि एक अप्रेल को आरोपी उसे दुकान खाली करने की धमकी देकर गए थे। इसके बाद कोर्ट के जरिए इस्तगासे से उसने आरोपियों के खिलाफ उदयपुरवाटी में मामला दर्ज करा दिया था। इसके बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पाबंद कर दिया गया है। लेकिन, बावजूद इसके इन लोगों ने दुकान पर आकर उसके परिवार के साथ मारपीट की और पुलिस उनका कुछ नहीं कर पाई।