बाबा श्याम के मासिक मेले का आगाज आज 11 दिसंबर को एकादशी के दिन से हो गया है। अल सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पाने को उमड़ गई है। दूर-दराज से भक्त हाथों में श्याम की ध्वजा लिए पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2 दिन में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। वहीं दोनों दिन बाबा की विशेष आरती की जाएगी।
तीन बाण धारी खाटूश्याम बाबा को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है और दिन-प्रतिदिन इनकी मान्यता बढ़ती जा रही है। दरअसल महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे। तब भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश का दान मांग लिया। तब बर्बरीक ने बिना संकोच के भगवान शीश दान कर दिया। जिसके बाद भगवान कृष्ण ने आशीर्वाद देते हुए कहा बर्बरीक को कलयुग में मेरे रूप में श्याम नाम से पूजे जाओगे।