scriptसीकर में तनाव : 105 लोग गिरफ्तार, दिनभर चली वार्ता में इस समझौते के बाद शव लेने को तैयार हुए परिजन | 105 person arrested By sikar police in Roadways Bus accident case | Patrika News
सीकर

सीकर में तनाव : 105 लोग गिरफ्तार, दिनभर चली वार्ता में इस समझौते के बाद शव लेने को तैयार हुए परिजन

SIKAR शहर में फतेहपुर रोड पर रोडवेज की टक्कर से एक युवक की मौत और फिर मचे बवाल के दूसरे दिन दिन शनिवार को हालात सामान्य होते जा रहे हैं।

सीकरDec 29, 2017 / 04:31 pm

vishwanath saini

Sikar police
सीकर. शहर में फतेहपुर रोड पर रोडवेज की टक्कर से एक युवक की मौत और फिर मचे बवाल के दूसरे दिन दिन शनिवार को हालात सामान्य होते जा रहे हैं। दोपहर को गणमान्य लोगों व पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें कई बातों पर सहमति बनने के बाद परिजन युवक का शव लेने को तैयार हो गए।

जयपुर हुआ शव का पोस्टमार्टम
रोडवेज की टक्कर के बाद सीकर के वार्ड दस इस्लामिया स्कूल के पास का निवासी बाइक सवार युसुफ (25) गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे सीकर के कल्याण अस्पताल से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भेजा गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को जयपुर के अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। शनिवार सुबह परिजन व समाज के लोग विभिन्न मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर रहे थे।
Bus Burn in sikar
इनके बीच हुई वार्ता
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम और मृतक युवक के मोहल्ले में वार्ता हुई। वार्ता में पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक, पूर्व सांसद सुभाष महरिया, सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, एएसपी तेजपाल सिंह, डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा आदि शामिल हुए।
विस्तृत जांच के बाद कार्रवाई

जीणव खां ने बताया कि वार्ता में सहमति बनी है कि पुलिस ने जिन 105 लोगों को हिरासत में लिया है, उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार दिखाकर छोड़ देगी और फिर मामले की विस्तृत जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Sikar police lathicharge
सीकर में एक्सीडेंट, आगजनी व तोडफ़ोड़ का यूं चला घटनाक्रम

-चूरू आगार की बस शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फतेहपुर रोड से जा रही थी।
-अम्बेडकर नगर के पास मोटरसाइकिल सवार युवक युसूफ बस की चपेट में आ गया।
-हादसे के बाद लोग उग्र हो गए और बस चालक मौके से फरार हो गया।
-लोगों ने पहले तो परिचालक की जमकर धुनाई की फिर बस के आग लगा दी।
-आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल युसूफ को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
-इधर, भीड़ बेकाबू होती गई। बस के लगाकर अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।
-सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेडऩे के लिए आंसू गैस के गोले चलाए।
-बेकाबू भीड़ ने कार, लग्जरी गाड़ी और मोटरसाइकिलों में तोडफ़ोड़ कर दी।
-पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज किया और उपद्रव करने वालों को हिरासत में लिया।
-देर रात तक पुलिस ने 105 लोगों को हिरासत में लेकर 35 बाइक जब्त की।

Hindi News / Sikar / सीकर में तनाव : 105 लोग गिरफ्तार, दिनभर चली वार्ता में इस समझौते के बाद शव लेने को तैयार हुए परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो