शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम और मृतक युवक के मोहल्ले में वार्ता हुई। वार्ता में पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक, पूर्व सांसद सुभाष महरिया, सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, एएसपी तेजपाल सिंह, डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा आदि शामिल हुए।
-अम्बेडकर नगर के पास मोटरसाइकिल सवार युवक युसूफ बस की चपेट में आ गया।
-हादसे के बाद लोग उग्र हो गए और बस चालक मौके से फरार हो गया।
-लोगों ने पहले तो परिचालक की जमकर धुनाई की फिर बस के आग लगा दी।
-आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल युसूफ को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
-इधर, भीड़ बेकाबू होती गई। बस के लगाकर अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।
-सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेडऩे के लिए आंसू गैस के गोले चलाए।
-बेकाबू भीड़ ने कार, लग्जरी गाड़ी और मोटरसाइकिलों में तोडफ़ोड़ कर दी।
-पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज किया और उपद्रव करने वालों को हिरासत में लिया।
-देर रात तक पुलिस ने 105 लोगों को हिरासत में लेकर 35 बाइक जब्त की।
इस मामले के अधिक वीडियो, तस्वीरें व खबरें 1. सीकर में तनाव : देर रात युवक ने तोड़ा दम, दूसरे दिन भी लोग हैं दहशत में, भारी पुलिस बल तैनात 2. सीकर में उपद्रवियों ने मचाया आग की लपटों का तांडव,हर तरफ दहशत का माहौल