सीकर

एक माह में 8 लाख रुपए के 10 ट्रांसफार्मर चोरी, नया ट्रांसफार्मर लगवाने में छूट रहे किसानों के पसीने

Sikar News: चोर गिरोह इन 10 ट्रांसफार्मरों से करीब आठ लाख रुपए का तेल व कॉपर की प्लेट्स चुराकर ले गए। इधर दादिया थाना पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से तांबे के तार और प्लेट चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सीकरDec 06, 2024 / 02:31 pm

Santosh Trivedi

राजस्थान के सीकर जिले के पिपराली एईएन कार्यालय से जुड़े क्षेत्र से एक महीने में चोर गिरोह 10 से अधिक ट्रांसफार्मरों से तेल व कॉपर चुराने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। चोर गिरोह इन 10 ट्रांसफार्मरों से करीब आठ लाख रुपए का तेल व कॉपर की प्लेट्स चुराकर ले गए। इधर दादिया थाना पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से तांबे के तार और प्लेट चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपी से तहकीकात कर रही है। थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि दो दिसंबर को जेईएन किरण चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पिपराली मुख्यालय कार्यालय के अधीनस्थ क्षेत्र में पांच ट्रांसफॉर्मर से तांबे के तार और प्लेट चोरी हो गए। इससे निगम को करीब 3.76 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
इस मामले में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वारदात करने वाला आरोपी तारपुरा गांव की तरफ आया है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इसके बाद आज मामले में आरोपी राकेश उर्फ रामलाल 27 वर्ष निवासी मुर्गी फार्म के पास, देव थाला, गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया। इसके पास से ट्रांसफॉर्मर से चुराए हुए तांबे के तार और प्लेट, घटना के दौरान काम में ली गई बाइक को भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

खुशी-खुशी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था, रास्ते में हो गई मौत

इस तरह बढ़ी परेशानी

ट्रांसफार्मर चोरी से बिजली निगम को तो नुकसान हुआ ही है, साथ ही किसानों को सीजन में कृषि कार्य करने में भी काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि नया ट्रांसफार्मर लगाने से पहले एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही पूरी प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसके बाद ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाता है।

Hindi News / Sikar / एक माह में 8 लाख रुपए के 10 ट्रांसफार्मर चोरी, नया ट्रांसफार्मर लगवाने में छूट रहे किसानों के पसीने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.