दिल दहला देने वाला ये हादसा सीधी के सिटी कोतवाली थाना इलाके का है। बताया गया है कि एक युवती की शादी होने वाली थी और वो शादी की तैयारी के लिए एक अन्य युवती के साथ कहीं जा रही थीं। इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों रोड पर गिरीं और तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए लोगों और युवतियों के परिजन ने रोड पर जाम लगा दिया। घटना का पता लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की।
जम्मू की गैंग लूट करने डॉक्टर के घर में घुसी, पड़ोसियों ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजन को समझाने की कोशिश की। इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में नो एंट्री होने के बावजूद भारी वाहन घुसते है। भारी वाहन बेधड़क शहर में दिनदहाड़े प्रवेश करते हैं। इन पर कोई अंकुश नहीं है।
देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ