सीधी

सीधी में TI ने आरक्षक को बोला-जूता मारूंगा

फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल, आईजी ने लिया संज्ञान, जांच के निर्देश

सीधीJul 19, 2022 / 02:21 am

Pushpendra pandey

TI told the constable – I will hit the shoe

सीधी। जिले के चुरहट थाने के टीआई द्वारा आरक्षक से अभद्र भाषा में बात करने का मामला सामने आया है। वायरल ऑडियो में टीआइ सतीष मिश्रा आरक्षक को जूता मारने की बात कहते सुने जा रहे हैं। मामले में आइजी रीवा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सीधी ने एसडीओपी चुरहट को जांच सौंपी है। पत्रिका इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है वायरल ऑडियो में
वायरल ऑडियो के अनुसार, चुरहट थाने में पदस्थ आरक्षक दहेज प्रकरण के मामले में एक व्यक्ति को उठाकर थाने लाया था। मामले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप बढऩे पर टीआइ सतीष मिश्रा ने आरक्षक को फोन लगाकर पूछा कि संबंधित व्यक्ति को क्यों और किसके कहने पर उठाया है। आरक्षक ने बताया कि दहेज प्रकरण से जुड़ा मामला है और थाने की महिला उपनिरीक्षक के कहने पर उठाया है। बातचीत के दौरान आरक्षक ने टीआइ से पलटकर कहा कि आपने तो किसी के कहने पर मुझे फोन लगा दिया और इस तरह बात करते हैं, जिस पर टीआइ भड़क उठे और कहा कि मारूंगा जूता तो सारी होशियारी निकल आएगी। आरक्षक ने बातचीत के इस ऑडियो को विभाग के सोशल मीडिया गु्रप में वायरल कर दिया। बात आइजी रीवा के संज्ञान में आई तो जांच के निर्देश दिए।
हाई कोर्ट से भी मिल चुकी है फटकार
नगर निरीक्षक चुरहट सतीष मिश्रा अपनी हरकतों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। कुछ माह पहले एक प्रकरण में जवाब को लेकर उन्हें उच्च न्यायालय से फटकार मिल चुकी है। लापरवाही पूर्वक जवाब देने पर कोर्ट ने विभागीय जांच के निर्देश दिए थे।
एसपी बोले, कराई जा रही जांच
टीआई सतीष मिश्रा द्वारा आरक्षक से असंसदीय शब्दों के प्रयोग करने के वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। आरक्षक द्वारा भी ऑडियो वायरल कर निजता का हनन कर अनुशासनहीनता की गई है। जांच के तथ्यों के आधार पर टीआई और आरक्षक दोनों के विरूद्ध कार्रवाई हो सकती है।
मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सीधी

Hindi News / Sidhi / सीधी में TI ने आरक्षक को बोला-जूता मारूंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.