सिटी कोतवाली में पदस्थ एसआई आकाश सिंह राजपूत पर बर्दी का रौब दिखाने संबंधी यह पहला आरोप नहीं है। इसके पूर्व भी उनके ऊपर आरोप लग चुके हैं। शहर के एक होटल संचालक के द्वारा उपनिरीक्षक को तवा रोटी की जगह तंदूरी रोटी दी गई जिस पर वे भड़क गए और गाली-गलौंज करते हुए होटल का शटर अगले दिन से न खुलने की धमकी दे बैठे। एसआई की धमकी से भयभीत होटल संचालक के द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पीडि़त मधुरम होटल संचालक सत्य प्रकाश जायसवाल पिता संतोष प्रसाद जायसवाल के द्वारा एसपी से शिकायत की गई थी।
कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत एसके होटल मे रूके थे। जहां मुझे एक थाली भोजन पार्सल करने को फोन से कहा गया, वहीं भोजन को लेने के लिए एसके होटल के एक कर्मचारी को भेजा गया। उसके बाद दूरभाष पर फोन लगाकर कहा गया कि तुम जानते हो कि मै तंदूरी रोटी नहीं खाता तो तवा रोटी क्यों नहीं दिए। इसके साथ ही अश्लील गाली-गलौंज करते हुए अगले दिन से होटल न खोलने की धमकी दी गई। जिससे आहत होटल संचालक सत्यप्रकाश जायसवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दवंगई दिखाने वाले उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
गत 25 जुलाई को आटो चालक मनीष यादव पिता दद्दी यादव व रंजीत साहू पिता रामपति साहू के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत पर कार्रवाई की मांग की गई थी, शिकायत में बताया गया था कि बताया गया कि उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेंकिंग के लिए ऑटो रुकाया, जिस पर उन्हें संपूर्ण दस्तावेज दिया, सब ठीक रहा तब बैच-बिल्ला न लगाने की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जबकि बैच-बिल्ला पुलिस ने जारी ही नहीं किए हैं। आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत दबंगई को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। सिहावल चौकी प्रभारी रहते हुए उन्होंने एक बंगाली चिकित्सक को फर्जी मामले में जमकर पीटा। मारपीट में उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। इसके बाद सिहावल चौकी अंतर्गत बघोर निवासी एक युवक से महज इस कारण मारपीट की थी कि वह रात के अंधेरे में टार्च जला दिया। मारपीट में उसके कमर की हड्डी टूट गई थी। जिसकी भी शिकायत एसपी से की गई थी। जिस पर एसपी ने सिहावल चौकी प्रभारी आकाश सिंह राजपूत को लाइन अटैच कर दिया था। बाद में उन्हें कोतवाली में पदस्थ किया गया, जहां फिर वे दबंगई की राह पर चल पड़े हैं।