सीधी

सीधी को चाहिए रेल सुविधा, उद्योग और मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज

विधानसभा क्षेत्र की बैठक में जनता ने तय किया विकास का एजेंडा

सीधीSep 17, 2018 / 07:09 pm

Anil singh kushwah

Sidhi want to Rail Service, Industries, Medical Engineering college

सीधी. पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत रविवार को जन एजेंडा 2018-23 को लेकर बैठक हुई। इसमें उपस्थित लोगों ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में दल व जाति नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर मतदान किया जाएगा। ताकि, क्षेत्र के विकास को नए पंख लग सके। अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने कहा, जब हम जनप्रतिनिधि का चयन करते हैं तो हमारे द्वारा निर्धारित विकास के एजेंडे पर काम करने के लिए भी बाध्य करना होगा।
सीधी विधानसभा की प्रमुख मुद्दा
सीधी विधानसभा सीट में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग सहित बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाने पर जोर दिया। बैठक में पुनीत नारायण शुक्ला, अजीत सिंह चौहान, दद्दू साहू, रज्जन सिंह, अमित सिंह, भरत शुक्ला, कृष्णा गुप्ता, जयप्रकाश मिश्रा, अमित सिंह, आदित्य सिंह, सुमित जायसवाल, अरविंद शुक्ला, नीरज गुप्ता, नरेंद्रबहादुर सिंह, डॉ. शिशिर मिश्रा, राजीवमणि शर्मा, संजय पांडेय, शिवपूजन मिश्रा, रोहित मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह होना चाहिए विकास
-सीधी मे रेल का संचालन
-हाइटेक चिकित्सालय का निर्माण
-जनप्रतिनिधि व प्रशासन के बच्चे की शिक्षा शासकीय स्कूल मे हो
-उद्योग का विकास कर बेरोजगारी को दूर किया जाए
-प्रदूषण, कचड़ा निष्पादन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को विकसित किया जाए
-स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए
-सुव्यवस्थित बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए
-विधि की कक्षाएं संचालित की जाए
-लोक कलाकारों को अश्रय देते हुए मासिक ३ से ४ हजार रूपए दिए जाए
-गौचरण भूमि विकसित की जाए, दाह संस्कार के लिए लकड़ी की जगह गोबर का उपयोग किया जाए
-शहर की जगह ग्राम प्रधान को महत्व देते हुए गांव के विकास पर जोर दिया जाए
-कृषि को उद्योग से जोड़कर किसानो की आयु दोगुनी की जाए
-जिले मे मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज संचालित कराई जाए
-कृषि महाविद्यालय का संचालन किया जाए
-लोगों को स्वालंबी बनने के लिए जागृत किया जाए
-शहर में पार्किंग व्यवस्था हो
-शहर मे सीवर लाइन का निर्माण किया जाए

Hindi News / Sidhi / सीधी को चाहिए रेल सुविधा, उद्योग और मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.