सीधी

Sidhi News: एमपी में पुलिस बनी हैवान, आदिवासी युवक को घर से उठाकर लॉकअप में बंद किया, निर्वस्त्र कर पीटा, शरीर पर बन गए काले निशान

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाने का मामला, पुलिसकर्मियों ने युवक को घर से उठाया लॉकअप में बंद किया और निर्वस्त्र कर पीटा

सीधीAug 27, 2024 / 11:33 am

Sanjana Kumar

Sidhi News: जिले के अमिलिया थाने में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने युवक को घर से उठाकर लॉकअप में बंद कर दिया। फिर निर्वस्त्र कर बेरहमी से उसे पीट दिया। युवक ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी ने चुरहट एसडीओपी को जांच सौंपते हुए एसआइ ऋषि द्विवेदी को थाना से हटा दिया है।
कोदौरा गांव का आदिवासी युवक कन्हैयालाल पिता श्रीलाल कोल सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत एसपी से की। उसे एसपी को बताया कि रविवार को तीन पुलिसकर्मी उसके घर आए और थाने चलने के लिए कहा।
पुलिसकर्मियों का कहना था कि उसके खिलाफ संखलाल वर्मा ने शिकायत की है। युवक थाने पहुंचा तो उसे लॉकअप में बंद कर दिया गया। वहां, पुलिसकर्मियों ने कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह से पीटा। उसे इतना पीटा गया कि उसके शरीर पर कई जगह काले निशान बन गए।
जब उसे लॉकअप से बाहर निकाला गया तो उसने थाना प्रभारी राजेश पांडेय से शिकायत की। लेकिन, उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे भगा दिया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चुरहट एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर फिर आई बड़ी खबर, कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का वजन क्यों बढ़ा, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का चौंकाने वाला बयान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sidhi / Sidhi News: एमपी में पुलिस बनी हैवान, आदिवासी युवक को घर से उठाकर लॉकअप में बंद किया, निर्वस्त्र कर पीटा, शरीर पर बन गए काले निशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.