सीधी

नियम आठ घंटे का, ड्यूटी ले रहे बारह घंटे, जानिए कहां चल रही इस तरह की मनमानी

फायर ब्रिगेड वाहन के स्टाफ से नपा अधिकारी ले रहे अधिक ड्यूटी, संभागीय कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा द्वारा आठ घंटे ड्यूटी लिए जाने के दिए गए हैं निर्देश

सीधीJun 09, 2019 / 09:41 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi news

सीधी। नगर पालिका परिषद सीधी में फायर ब्रिगेड में कार्यरत कर्मचारियों से नियम विरूद्ध तरीके से आठ घंटे से अधिक कार्य लिया जा रहा है। जबकि कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा संभाग रीवा द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए जा चुके हैं, कि फायर बिग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों से तीन शिफ्ट में आठ घंटे के मान से कार्य लिया जाए। संयुक्त संचालक द्वारा उक्त निर्देश हाल ही में गुजरात में असावधानी के कारण अग्रि दुर्घटना के मद्देनजर लिया गया है। बावजूद इसके नगर पालिका परिषद सीधी में उक्त नियम का पालन न करते हुए फायर ब्रिगेड में कार्यरत कर्मचारियों से १२ घंटे की ड्यूटी दो शिफ्ट मेें ली जा रही है।
नगर पालिका परिषद सीधी में फायर बिग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों में गंगा सिंह, शिवनाथ, पंकज सिंह चौहान, अभिषेक, सुख निधान सिंह, पवन सिंह, रायसेन साकेत दीपक बहेलिया आदि ने बताया कि कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा संभाग रीवा द्वारा रीवा व शहडोल संभाग के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका व नगर परिषद को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं कि फायर ब्रिगेड में कार्यरत कर्मचारियों से तीन शिफ्टो में आठ-आठ घंटो की ड्यूटी ली जाए, लेकिन नगर पालिका परिषद सीधी में उक्त निर्देश के बावजूद दो शिफ्टो में 12-12 घंटों की ड्यूटी कर्मचारियों से ली जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि उक्त निर्देश का पालन करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधी को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके ड्यूटी में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Sidhi / नियम आठ घंटे का, ड्यूटी ले रहे बारह घंटे, जानिए कहां चल रही इस तरह की मनमानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.