महिला बोली- 29 की 29 सीट जिताए हैं एमपी के लोग
बता दें कि वायरल वीडियो में नजर आ रही ये महिला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की है। महिला ने खराब सड़क के साथ वीडियो बनाया है। महिला वीडियो में कहती नजर आ रही है कि मोदी जी आप ही ये रोड बनवा दीजिए। मध्य प्रदेश के लोग 29 की 29 सीट जिताएं हैं, रोड तो बनवा दीजिए।सांसद, विधायक और कलेक्टर नहीं सुन रहे
एमपी की महिला के वायरल वीडियो में महिला अपने अंदाज में कलेक्टर, विधायक और सांसद की शिकायत करती नजर आई। महिला ने कह रही है कि मोदी जी हम सबसे मिल आए, सांसद, विधायक, कलेक्टर लेकिन कोई नहीं सुन रहा। कोई अर्जी नहीं सुन रहा।
बारिश में हो जाती है हालत खराब
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली इस महिला ने मानसून के इन दिनों में खराब हुई सड़क का वीडियो बनाकर पीएम मोदी से सड़क की खस्ता हाल की शिकायत की है। महिला कर रही है कि इस रोड पर चलने में दिक्कत होती है। सड़क की हालत बहुत खराब है। हमारे गांव का नाम है खड्डी खुर्द, जिला सीधी। जंगल है तो क्या हुआ। रोड तो चाहिए ही। महिला ने आगे कहा कि यहां बस पलट जाती है। बरसात में हालत और खराब हो जाती है। बता दें कि महिला इस दौरान बेहाल सड़क भी वीडियो में बार-बार दिखाती रही।