मीडिया सेंटर में भी एलइडी टीवी की व्यवस्था की जानी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए किराए पर लेने की बजाय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के स्मार्ट क्लास रूम की टीवी निकलवा ली है।
करीब एक सप्ताह पहले ही माध्यमिक शाला करौंदिया पानी टंकी, माध्यमिक शाला मधुरी सहित अन्य स्कूलों से टीवी निकलवाकर मतगणना स्थल पर रखवा दी। जो मतगणना के बाद ही संबंधित विद्यालयों को वापस मिल पाएंगी। तब तक स्मार्ट क्लास का संचालन थमा रहेगा।
दूसरी जगह से की जा सकती थी व्यवस्था
बुद्धिजीवियों का कहना है कि वैसे भी शिक्षकों के चुनाव ड्यूटी व चुनाव संबंधी कार्यों मेें व्यस्त रहने से स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित रही है। अब मतदान संपन्न होने के बाद भी स्कूलों में पठन पाठन व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के बजाय जिम्मेदारों द्वारा अव्यवस्थित किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास की टीवी निकलवाने के बजाय कहीं अन्यत्र से भी व्यवस्था की जा सकती थी, या फिर किराए पर भी ली जा सकती थी, लेकिन ऐसा न कर स्कूलों के स्मार्ट क्लास की टीवी ही निकलवा ली गई।
बुद्धिजीवियों का कहना है कि वैसे भी शिक्षकों के चुनाव ड्यूटी व चुनाव संबंधी कार्यों मेें व्यस्त रहने से स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित रही है। अब मतदान संपन्न होने के बाद भी स्कूलों में पठन पाठन व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के बजाय जिम्मेदारों द्वारा अव्यवस्थित किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास की टीवी निकलवाने के बजाय कहीं अन्यत्र से भी व्यवस्था की जा सकती थी, या फिर किराए पर भी ली जा सकती थी, लेकिन ऐसा न कर स्कूलों के स्मार्ट क्लास की टीवी ही निकलवा ली गई।