सीधी

सीधी: कोष्ठा पोलिंग पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, एजेंटों में हुई मारपीट, भाजपा प्रत्याशी को काट डालने की धमकी

सीधी लोकसभा चुनाव: कोष्ठा पोलिंग पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, एजेंटों में हुई मारपीट, भाजपा प्रत्याशी को काट डालने की धमकी

सीधीApr 29, 2019 / 10:24 pm

suresh mishra

lok sabha election 2019: sidhi me booth capturing ki suchna par bawal

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। बताया गया कि भाजपा से पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा की गृह पंचायत में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंटों के मध्य फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक को भी काट डालने की धमकी दी गई।
बता दें कि, सीधी सीट के लिए सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था। कोष्ठा पोलिंग बूथ पर दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला घूंघट डालकर पहुंची। इस महिला पर संदेह होने पर एक एजेंट ने घूंघट उठाने की बात कही, इसी बात को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट उखड गया और दोनों के मध्य विवाद हो गया। विवाद के कारण मतदान भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया।
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
बूथ कैप्चरिंग की सूचना पाते ही भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक भी मौके पर पहुंच गईं, जहां पर उन्हें भी काट डालने की धमकी दे दी गई। वहीं पोलिंग बूथ पर हंगामे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भी मौके पर पहुंच गए। हालात तनावपूर्ण लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।
संदेहियों की गिरफ्तारी के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेेक सिंह ने पोंलिग बूथ के अंदर संदेहियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश। जो मतदान में रूकावट पैदा करे उसको भेजो जेल। पुलिस कंट्रोल रूप में तत्काल आयोजित की बैठक। कहा मतदान के दो घंटे शेष बचे है। इसलिए बिना किसी के दबाव में निष्पछ काम करने निर्वाचन अमला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगी पूरी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने सीधी सांसद एवं वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के मामले को संज्ञान में लिया है। पत्र जारी करते हुए कहा कि जो सोशल मीडिया में खबरें चल रही है कहा तक सही है तुरंत इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

Hindi News / Sidhi / सीधी: कोष्ठा पोलिंग पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, एजेंटों में हुई मारपीट, भाजपा प्रत्याशी को काट डालने की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.