बता दें कि, सीधी सीट के लिए सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था। कोष्ठा पोलिंग बूथ पर दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला घूंघट डालकर पहुंची। इस महिला पर संदेह होने पर एक एजेंट ने घूंघट उठाने की बात कही, इसी बात को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट उखड गया और दोनों के मध्य विवाद हो गया। विवाद के कारण मतदान भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया।
संदेहियों की गिरफ्तारी के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेेक सिंह ने पोंलिग बूथ के अंदर संदेहियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश। जो मतदान में रूकावट पैदा करे उसको भेजो जेल। पुलिस कंट्रोल रूप में तत्काल आयोजित की बैठक। कहा मतदान के दो घंटे शेष बचे है। इसलिए बिना किसी के दबाव में निष्पछ काम करने निर्वाचन अमला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगी पूरी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने सीधी सांसद एवं वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के मामले को संज्ञान में लिया है। पत्र जारी करते हुए कहा कि जो सोशल मीडिया में खबरें चल रही है कहा तक सही है तुरंत इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने सीधी सांसद एवं वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के मामले को संज्ञान में लिया है। पत्र जारी करते हुए कहा कि जो सोशल मीडिया में खबरें चल रही है कहा तक सही है तुरंत इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।