सीधी

फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की आशंका ने बढ़ाई किसानों की चिंता

विगत दिनों कुसमी अंचल के आधा दर्जन गांवों में दोपहर अचानक बारिश के साथ हुई ओलादृष्टि के कारण फसलें और सब्जियां खराब हो गईं। अब किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है।

सीधीFeb 28, 2022 / 09:08 pm

Faiz

फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की आशंका ने बढ़ाई किसानों की चिंता

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों की चिंता बढ़ गई है। विगत दिनों कुसमी अंचल के आधा दर्जन गांवों में दोपहर अचानक बारिश के साथ हुई ओलादृष्टि के कारण फसलें और सब्जियां खराब हो गईं। इसके साथ ही, बीती रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय में मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबादी शुरू हो गई।

इस तरह मौसम में चल रहे बदलाव से जिले भर के किसान काफी चिंतित हैं, उन्हे इस बात का डर सता रहा है कि अगर बारिश के साथ ओलादृष्टि हुई तो उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस समय दलहनी फसलों में फूल आने का सीजन है। अगर थोड़ी भी ओलादवृष्टि हुई तो फूल झड़ जाएंगे, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा।

 

यह भी पढ़ें- गर्मियां आईं नहीं और यहां पड़ गया पानी का अकाल, 300 फीट गहरी खाई में उतरकर लाना पड़ता है पानी


खिली धूप के साथ अचानक छा जाते हैं बादल

यहां मौसम का मिजाज ऐसा है कि, मौसम पूरी तरह से साफ रहने व तेज धूप खिली रहने के बाद अचानक ही मिजाज बदल जाता है और आसमान में बादल छा जाते हैं।


ये फसलें होंगी प्रभावित

बारिश और ओलावृष्टि हुई तो रवी सीजन की दलहनी फसलें सबसे अधिक प्रभावित होंगी, इसके साथ ही सब्जियों की फसलों को भी काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें : 1 से 14 मार्च तक रद्द की गईं ये ट्रेनें, कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला


किसानों ने सुनाया दर्द

-मोहनी के रहने वाले किसान गणेश साकेत ने बताया कि, इन दिनों मौसम का मिजाज ऐसा है कि, हर वक्त बारिश और ओलावृष्टि का डर सता रहा है। मौसम अचानक बदल जाता है, तेज धूप खिली रहती है और अचानक आसमान में बादल छा जाते हैं।


-रिमारी के किसान राजजबहोर यादव का कहना है कि, इस समय दलहनी फसलों में फूल और फल आ रहे हैं। ऐसे समय में अगर ओलावृष्टि हुई तो उत्पादन काफी प्रभावित हो जाएगा। हमें हर वक्त मौसम को लेकर चिंता सता रही है।


-गुडुआधार के किसान गणेश साकेत ने बताया कि, हमारे अंचल में बिना किसी पूर्वानुमान के अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। आंवले के आकार के ओले गिरने से फसलें प्रभावित हुई हैं। आगे भी मौसम का कोई भरोसा नहीं।

दलहनो व तिलहनी फसलें होंगी प्रभावित

सीधी जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धनंजय सिंह का कहना है कि, मौसम का मिजाज बदल रहा है, ओलावृष्टि की आशंका है। अगर ओलावृष्टि हुई तो सरसों, अलसी, चना, अरहर आदि फरलें प्रभावित होंगी। अब सब प्रकृति के ही हाथों में है।

 

ये है बाबा महादेव का चमत्कारी मंदिर, देखें वीडियो

Hindi News / Sidhi / फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की आशंका ने बढ़ाई किसानों की चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.