Dead body taken home with bamboo pole: सीधी में मानवता शर्मसार हुई। यहां जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की टीबी की बिमारी के कारण मौत हो गई। मौत के बाद कई बार मृतक के परिजन ने शव वाहन कोशिश की, लेकिन उन्हें वह नहीं मिली। इसके बाद मजबूरी ने परिजन ने मृतक का शव बांस की बल्ली से बांधा और अपने घर लेकर आए। हैरानी की बात ये थी कि जिला अस्पताल से मृतक का घर महज 3 किलोमीटर दूर था।