आप मेरे पापा नहीं हो…पापा आपके बाल कहां गए..ये वो सवाल हैं जो एक नेताजी से चुनाव जीतने के बाद उनकी मासूम बेटी ने रोते हुए पूछे। मामला सीधी का है जहां चुरहट विधानसभा से चुनाव जीतने वाले अजय सिंह राहुल भैय्या के जबरा फैन संजय सिंह उर्फ संजू ने पांच साल बाद अपनी दाढ़ी मूंछ व बाल कटवाए। दरअसल साल 2018 में पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में अजय सिंह की हार के बाद समर्थक संजय सिंह ने संकल्प लिया था कि अब बाल और दाढ़ी तभी कटवाएंगे जब अजय सिंह चुनाव जीतेंगे। अब जब अजय सिंह चुरहट से विधानसभा चुनाव जीते तो संजय सिंह का संकल्प पूरा हो गया । उन्होंने अजय सिंह के सामने बैठकर ही सेविंग और कटिंग कराई। लेकिन इसके बाद जब वो घर पहुंचे तो उनकी मासूम बेटी उन्हें पहचान नहीं पाई और रो पड़ी।
सीधी•Dec 05, 2023 / 06:53 pm•
Shailendra Sharma
Hindi News / Videos / Sidhi / VIDEO : बिना दाढ़ी-मूंछ के जीत के बाद घर पहुंचे नेताजी तो बच्ची ने किया पापा कहने से इंकार