बताया जा रहा है कि डेम्हा गांव के आदिवासी कोलान बस्ती में मौसम में बदलाव के चलते ज्यादातर लोग उल्टी – दस्त की समस्या से ग्रस्त हैं। फिलहाल, बीमारी अबतक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है, पर चिकित्सकों का मानना है कि इस आदिवासी गांव में हैजा फैल रहा है।
यह भी पढ़ें- साइबर ठगी का गढ़ बनता जा रहा ये राज्य, 7 महीने में 250 करोड़ से ज्यादा की हुई ठगी
18 लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी
गांव के हालात को गंभीरता से लेते हुए सूचना पाते ही महामारी नियंत्रक टीम शनिवार को गांव पहुंची और यहां पीने के पानी के मुख्य स्त्रोतों से पानी के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। वही बस्ती में जितने भी लोगों की हालत गंभीर है उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां बीते तीन दिनों से लगातार एक-एक करके ग्रामीणों की हालत बिगड़ रही है। अब तक गांव से गंभीर हालत में उपचार के लिए 18 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। फिलहाल, सभी का इलाज शुरु किया जा चुका है। यह भी पढ़ें- जुन्नारदेव को नया जिला बनाने की बात सच है या नहीं ? खुद छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने दे दिया बड़ा अपडेट