दो साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी
करीब दो साल पहले सीधी शहर की दो अलग अलग दुकानों पर काम करने वाले युवक धीरज सोनी और एक युवती के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती तब नाबालिग थी और दोनों अलग अलग जाति के थे इसलिए परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए। ऐसे में दोनों घर से भाग गए और मैहर में जाकर शादी कर ली। शादी करने के बाद सीधी में किराए का कमरा लेकर किराए पर रहने लगे। इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई और दोनों के बीच विवाद होने लगे जिसके कारण धीरज किशोरी को छोड़कर चला गया। यह भी पढ़ें
फोन पर सांप की फोटो देखकर बचा ली जान, पढ़ें पूरी खबर
किशोरी ने लगाया रेप केस
धीरज के छोड़कर जाने के बाद इधर किशोरी ने उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करा दी। जिसके आधार पर पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद धीरज बीते दिनों जमानत पर छूटकर आया था और अपने परिवार के साथ रह रहा था। परिजन के मुताबिक जेल से छूटकर आने के बाद फिर से युवती उनके बेटे के संपर्क में थी और पुरानी बातों को भुलाकर फिर से साथ रहने के लिए कहती थी। यह भी पढ़ें