scriptमझौली अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर | Blood donation camp organized in Majhauli Hospital | Patrika News
सीधी

मझौली अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

खंड चिकित्सा अधिकारी सहित 17 लोगों ने किया रक्तदान

सीधीNov 29, 2019 / 12:38 pm

Manoj Kumar Pandey

Blood donation camp organized in Majhauli Hospital

Blood donation camp organized in Majhauli Hospital

सीधी/मझौली। सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र मझौली में 28 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉ.अवनीश पांडेय प्रभारी जिला ब्लड बैंक सीधी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश तिवारी अपनी टीम के साथ पूरे कार्यक्रम में जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए रक्तदान का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस शिविर में 17 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें कुल 17 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर डॉ.अवनीश पांडेय द्वारा लोगों को रक्तदान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा गया कि ग्रामीण अंचल में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां हैं वह निराधार हैं, रक्तदान से किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक दुष्प्रभाव रक्तदाता के ऊपर नहीं पड़ता है, बल्कि रक्तदान के बाद तीव्र गति से रक्तदाता के शरीर में नया खून तैयार हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए और भी बेहतर होता है। रक्तदान के बाद रक्तदाता को मानसिक संतुष्टि भी मिलती है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कार्यक्रम उस समय और अनुकरणीय हो गया जब खुद खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश तिवारी द्वारा स्वयं रक्तदान किया गया, वहीं कई स्वास्थ्यकर्मी भी प्रेरित होकर रक्तदान किए। रक्तदान करने वालों में डॉ.राकेश तिवारी, प्रकाश जायसवाल, विनय पांडेय, अभिलाष शाह, अनुज कुमार सिंह गहरवार, विजय सिंह बघेल, हिमांशु गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रसून सिंह, बाल गोविंद शर्मा, अतुल कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, राजेश द्विवेदी, कालू चौधरी, प्रकाश कुमार गुप्ता, अमरीश तिवारी आदि शामिल रहे। वहीं पूरे कार्यक्रम में सहयोगी कर्मचारियों में सागर जायसवाल फार्मासिस्ट, कमलेश चौधरी बीपीएम, अरुण द्विवेदी, राजमणि द्विवेदी, लाल बहादुर पटेल आदि रहे।

Hindi News / Sidhi / मझौली अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.