14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

अजाक्स द्वारा शहर में निकाली गई शोभा यात्रा, जगह-जगह आयोजित किए गए कार्यक्रम

3 min read
Google source verification
sidhi news

sidhi news

सीधी। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अजाक्स द्वारा रविवार की सुबह शहर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, इसके बाद उनकी शोभा यात्रा शहर में निकाली गई। अजाक्स जिलाध्यक्ष डॉ.केएस नेताम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित छात्रों ने भाग लिया। शोभा यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद कलेक्ट्रेट चौक में आकर समाप्त हुई। रैली में कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए तख्तियों में नारे आदि लिखे हुए थे।
भाजपा द्वारा धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती-
संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रात: कलेक्ट्रेट तिराहा स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पष्चात पार्टी कार्यालय के सभागार में डॉ.भीमरॉव अंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लोकसभा सयंोजक केके तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शिवदान साकेत, शत्रुधन तिवारी, उपस्थित थे। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि हम सब को बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर जी के विचारों पर चलने वाला एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। वास्तव में पंचतीर्थ का निर्माण ही महामानव को सच्ची श्रृद्धांजलि है। लोकसभा संयोजक केके तिवारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शिवदान साकेत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया और उनके बनाए गए संविधान को बदलने के लिए प्रयास कर रही है। बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कश्मीर में धारा 370 को सिर्फ तात्कालिक रूप से लागू करने कहा था और वह इस धारा को स्थायी रूप से नही चाहते थे। लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में धारा 370 को समाप्त नही करने की बात की है। इसी तरह भारत के संविधान में देशद्रोह की जिस धारा को लागू किया गया था, उसे भी कांग्रेस समाप्त करना चाहती है। ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहब मंत्री बनें, लेकिन जब सरकार बनी तो मजबूरी में उन्हें कानून मंत्री बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और भेदभाव की खाई पाटने के लिए देश को सशक्त संविधान दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश मौर्य ने किया। कार्यक्रम में रमेश गुप्ता, जीतेंद्र सिंह, सरस्वती बहेलिया, पूनम सोनी, सुनीता रानी वर्मा, उत्तरा वर्मा, ललन सिंह, अमित प्रधान, मुनिराज विश्वकर्मा, कमलेश मौर्य, भोला साकेत, मोहित वर्मा, छोटेलाल कोरी, मुन्नालाल चौधरी, रंजीत साकेत, शिव प्रसाद द्विवेदी, श्यामलाल केवट, राजेंद्र प्रसाद साकेत, रामलखन साकेत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कोरी समाज ने मनाई अंबेडकर जयंती-
अखिल भारतीय कोरी समाज जिला इकाई सीधी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म दिवस अर्जुन नगर सीधी में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय कोरी समाज के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य कोरी द्वारा अंबेडकर जी के जीवन मे प्रकाश डालते हुए कहा गया कि हम भाग्यशाली हंै कि विश्व के ज्ञान प्रतीक डॉ.भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश की धरती में महू नामक स्थान पर 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। सन 1907 में मुंबई से मैट्रिक पास कर 1912 में स्नातक की परीक्षा पास की फिर मुंबई विश्वविद्यालय से 1915 में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, जिसमे उनके शोध का विषय था ब्रिटिश भारत मे प्रांतीय वित्त का विकेंद्रीकरण रहा। अंबेडकर जी को भारतीय संविधान का शिल्पकार भी कहा जाता है। जिसके आधार पर आज भारत देश की प्रशासनिक व्यवस्था चल रही है जिसमे सभी प्रकार से सभी वर्गों को समान अवसर दिए गए है। आज विश्व के कई देशों में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है, यहां तक कि विश्व की सबसे प्रसिद्ध अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मुख्य द्वार में अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। इस अवसर पर कोरी समाज के संरक्षक शंभू प्रसाद वर्मा, जिला संगठन मंत्री छोटेलाल कोरी, मोहित वर्मा, कमलेश मौर्य गुड्डू, सुमंत मौर्या, मधुवन कोरी, बृजलाल कोरी, मोतीलाल कोरी, शिवकुमार मौर्या, मुनीम रावत, सुरेश मौर्या, परदेशी कोरी, शनि मौर्या, रामाधार मौर्य, सोनू कोरी, हीरालाल कोरी, हरिओम मौर्य, पीके चौधरी, प्रतिमा कोरी, प्रमिला मौर्या, पार्वती कोरी, अन्नू साकेत, सीमा साकेत, रागनी साकेत आदि कोरी समाज और अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।