सीधी

अजय सिंह ने सीधी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

अजय सिंह राहुल ने सीधी से चुनाव लडऩे की जताई इच्छा, धौहनी विधानसभा मे आधा दर्जन स्थानो पर की सभाएं, मोदी पर लगाए आरोप- १५ लाख गरीबो के खाते मे दिए नहीं अब चुनाव मे २० लाख देने का करेगे वायदा

सीधीMar 16, 2019 / 06:59 pm

op pathak

Ajay singh

सीधी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल लोकसभा का चुनाव कहां से लडऩे वाले हैं यह विगत एक विधानसभा चुनाव के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच अजय सिंह राहुल का तीन दिवसीय सीधी संसदीय क्षेत्र मे तावड़तोड़ दौरे को लेकर अटकलो पर लगभग विराम लगने जा रहा है। वहीं अजय सिंह राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए सीधी से चुनाव लडऩे की इच्छा जता दिए हैं उन्होने कहा कि अपने घर व क्षेत्र से हर कोई चुनाव लडऩा व जनता की सेवा करना चाहता है, मै वर्ष २०१४ मे भी सीधी से लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहता था किंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे सीधी की जगह सतना से टिकट दे दिया, जिससे मुझे अपनो से दूर जाकर चुनाव लडऩा पड़ा था। उन्होने विभिन्न स्थानो पर सभा को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार मोदी ने १५ लाख रूपए हर किसी के खाते मे आने का सपना दिखाए थे, किसी के खाते मे एक भी रूपए नहीं आए। अब फिर चुनाव आ चुका है वे अब जनता से कहेंगे कि भाइयो एवं बहनो एक बार मुझे फिर प्रधानमंत्री बनवा दो मैं १५ लाख नहीं इस बार ब्याज सहित २० लाख रूपए आपके खाते मे डलवाउंगा।
मैं सबसे कम मतो से हारने वाला प्रत्यासी था-
अजय सिंह राहुल ने कमछ मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव मे हारने वाले लखपती थे, एक लाख से लेकर ३.५० लाख मतो तक लोग चुनाव हारे थे किंतु मैं सिर्फ ६ हजार मतो से देश मे सबसे कम मतो से हारने वाला प्रत्यासी था, वह भी जब भाजपा षणयंत्र करते हुए एक विधायक को इस्तीफा दिलाकर अपने पार्टी मे मिला ली थी।
विचौलिए मिलने नहीं देते-
कार्यकर्ता मे सम्मेलन मे कुछ कार्यकर्ताओ के द्वारा कहा गया कि अजय सिंह राहुल से चंद बिचौलिए मिलने ही नहीं देते हैं, जिसके कारण सही जानकारी हम कार्यकर्ता आप तक नहीं पहुंच पाते है। जिस पर अजय सिंह राहुल ने कहा कि मेरे साथ कोई बिचौलिया नहीं रहता है। मुझसे जो काम है तो ऐसे किसी बिचौलिए के पास जाने की जरूरत नहीं है, बिचौलियो के माध्यम से कोई सिफारिस आई तब वह काम नहीं होगा, किसी का भी मुझसे जो काम है वह सीधी आकर बात करे, मैं सांसद या विधायक रहूं या नहीं इसका कोई फरक नहीं पड़ता, जनता की सेवा से मै पीछे नहीं हटूंगा।
अर्जुन सिंह चुनावी राजनीति की शुरूआत मझौली से किए थे-
अजय सिंह राहुल के द्वारा कहा गया कि मेरे पिता जी अपनी चुनावी राजनीति की शुरूआत वर्ष १९५७ मे मझौली विधानसभा से शुरू किए थे, यही कारण है कि मैं भी आगामी लोकसभा चुनाव की शुरूआत भी इसी मझौली क्षेत्र से कर रहा हूं।
इन स्थानो पर सभा को किए संबोधित-
अजय सिंह राहुल के द्वारा प्रथम दिवसीय दौरा कार्यक्रम मे आधा दर्जन स्थानो पर सभा को संबोधित किए। वे धौहनी विधानसभा अंतर्गत जमुआ, कमछ, पोड़ी सहित अन्य स्थानो पर सभा को संबोधित करते हुए रात्रि विश्राम टिकरी रेस्ट हाउस मे किए।

Hindi News / Sidhi / अजय सिंह ने सीधी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.