सूरत में स्थित बहुमंजिला इमारत ढहने से मध्य प्रदेश के सीधी जिले के परासी और दियाडोल गांव से मजदूरी करने गए पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में परासी गांव में रहने वाले दो सगे भाईयों की भी जान चली गई है। हादसे की जानकारी लगते ही जिले के दोनों गांवों में मातम छा गया है। जबकि हादसे में जान गवाने वालों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिया के ऊपर से बहते नदी के तेज पानी में ड्राइवर ने उतार दी स्कूली बच्चों से भरी वेन, रौंगटे खड़े कर देगा Video
सांसद ने सभी शवों को सीधी पहुंचवाने की अपील की
घटना के बाद सीधी सांसद डॉ, राजेश मिश्रा ने स्थितियों का जायजा लेने के लिए सूरत सांसद मुकेश दलाल से बातचीत की है। उन्होंने व्यवस्था कराकर सभी शवों को सीधी पहुंचवाने की बात भी कही है। बताया जा रहा है कि बता दें कि अबतक के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 7 शवों को इमारत के मलबे से निकालने की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें 5 शव सीधी जिले से मजदूरी करने गए लोगों के हैं।हादसे में सीधी निवासी इन लोगों की जान गई
1- हीरामणि केवट पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश।2- लालजी केवट पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश
3- शिवपूजन केवट पिता शौखीलाल केवट, निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश
4- प्रवेश केवट पिता शौखीलाल केवट निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश
5- अभिलाष केवट पिता छोटेलाल केवट, कोटमा टोला मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश।