13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, गाड़ी से कुचलने की कोशिश का दावा

यूपी के सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दो पक्ष भिड़े।

2 min read
Google source verification
police

पुलिस

सिद्धार्थनगर. भनवापुर ब्लॉक के रिक्त हुए प्रमुख पद पर हो रहे चुनाव को लेकर गहमा गहमी इस कदर तेज हुई कि दो पक्ष आमने सामने हो गए। आमने सामने की टकराहट मारपीट में बदल गई। त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के छिताही चौराहे पर दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्रचार के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 16 लोगों पर नामजद और 35 अज्ञात पर मारपीट व बलवा आदि का केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चुनाव से पहले ही मारपीट का मामला आने से क्षेत्र संवेदनशील हो गया है।


भनवापुर ब्लॉक के प्रमुख पद का चुनाव नौ मार्च को होना है। इसको लेकर प्रमुखी की दावेदारी कर रहे दो पक्ष अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक पक्ष से लवकुश ओझा जो कि विधायक के करीबी बताए जाते है व दूसरे पक्ष के समर्थक दुर्गेश आदि ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है कि प्रचार के दौरान रविवार की रात छिताही चौराहे पर गाड़ी रोककर मारपीट की गई।


त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के रमवापुर जगतराम गांव निवासी दुर्गेश पुत्र बाबुलाल ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि प्रमुख पद के चुनाव को लेकर रविवार की देर शाम को गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक थी। बैठक के बाद हम लोग रात 11 बजे के करीब सदस्यों को घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में छिताही चौराहे पर तीन चार पहिया गाड़ियों से आए विपक्ष के दो दर्जन लोगों ने हमारी गाड़ी रोककर मारपीट की और गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया।


मारपीट में रमवापुर जगतराम गांव निवासी दुर्गेश व अन्नू दुबे घायल हो गए। पुलिस ने उनके तहरीर पर लवकुश ओझा, रमजान व पवन मिश्र समेत नौ नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। इसी तरह मन्नीजोत गांव निवासी लवकुश ओझा ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान छिताही चौराहे पर विपक्ष के लोगों ने गाड़ी रोककर मारपीट की।


उनके तहरीर पर पुलिस ने रमवापुर जगतराम गांव निवासी मुकेश, मारकंडेय पांडेय समेत सात नामजद व 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एसओ त्रिलोकपुर ब्रह्मा गौड़ ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
by Suraj Kumar


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग