तेज धूप में सड़क पर बैठे रहे बच्चे, स्कूल ने ही बनाया वीडियो
मंगलवार की सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो करीब 50 छात्र-छात्राओं को फीस न जमा होने की बात कहकर निकाल दिया गया। कड़ी धूप में बच्चे सड़क पर बैठे रहे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति अभिभावकों को संदेश देने के लिए मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।दलील दी कि चेतावनी के बावजूद आप लोग फीस जमा नहीं कर रहे। 50 हजार के बकाए में बैंक ने मुझे डिफाल्टर घोषित कर दिया है। आपको कई बार नोटिस व सूचना देने के बावजूद असर नहीं हुआ।यह अंतिम अवसर है, आज तो बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन अगले माह की 15 तारीख तक जिनकी फीस जमा नहीं होगी उन्हें प्रतिदिन पांच रुपये फाइन देना होगा। नियम से पढ़ाना है तो पढ़ाएं, नहीं तो बच्चों को घर बैठाएं। करीब एक घंटे बाद बच्चों को स्कूल में प्रवेश दे दिया गया।
बच्चों का विडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
जब घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया आनन फानन में प्रिंसिपल शैलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा की फीस का बकाया काफी अधिक हो गया था। एक दिन पहले अभिभावकों से निवेदन किया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, इसलिए बच्चों को बाहर बैठाया गया। थोड़ी ही देर में सभी को स्कूल के अंदर बुला लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक इटवा श्रीप्रकाश यादव ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक प्रसारित वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। प्रधानाचार्य से बात हुई है। यदि अभिभावक तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।