सिद्धार्थनगर

Sidharthnagar News : फलाहार कार्यक्रम में सपा विधायक के पहुंचने पर हंगामा, BJP नेता ने लगाया अशुद्ध करने का आरोप

सिद्धार्थनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा रखे गए फलाहार कार्यक्रम में सपा विधायक सैयदा खातून पहुंच गई। मंदिर प्रांगण में पहुंचने की सूचना मिलते ही कई BJP नेता वहा पहुंच गए और हो हल्ला शुरू कर दिए।

सिद्धार्थनगरOct 29, 2024 / 03:57 pm

anoop shukla

जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के गालापुर स्थित वटवासिनी महाकाली स्थान पर सपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित फलाहार कार्यक्रम में पार्टी विधायक सैय्यदा खातून के शामिल होने पर विवाद हो गया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया। भाजपाइयों ने विधायक पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया।

फलाहार कार्यक्रम में सपा विधायक के पहुंचने पर हंगामा

गालापुर मंदिर परिसर में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून भी शामिल हुईं और उन्होंने लोगों में फल वितरित किया। इसी बीच ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष भाजपा नेता लवकुश ओझा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मंदिर पर पहुंचे गए। फलाहार कार्यक्रम में सपा विधायक के शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए विरोध करने लगे। विधायक समेत सपा कार्यकर्ताओं और भाजपाइयों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते यहां हंगामा शुरू हो गया। लवकुश ओझा ने इटवा थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बिना प्रशासनिक अनुमति फलाहार कार्यक्रम करने का आरोप लगाया। कहा कि हिंदुओं के व्रत को अशुद्ध कर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

सपा विधायक बोलीं…हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी थी आमंत्रित

डुमरियागंज सपा विधायक सैय्यदा खातून ने बताया, सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गलापुर मंदिर परिसर में विगत वर्षों की तरह इस साल भी फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हमें भी बुलाया गया था।कार्यक्रम के बाद जब मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाहर निकलने लगी तो गेट के पास कुछ लोग आवाज करने लगे। पता चला कि लवकुश ओझा हैं। उन्होंने आपत्ति जताई, जिस पर हमारे समर्थकों ने भी अपने स्तर से जवाब दिया। मेरा जो काम है, मैं कर रही हूं। उन सबका यही काम ही है। डुमरियागंज एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया, गालापुर मंदिर परिसर में आयोजित फलाहार कार्यक्रम के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक का मामला संज्ञान में आया है। परमिशन के संबंध में थानेदार से जवाब तलब किया जाएगा।

Hindi News / Sidharthnagar / Sidharthnagar News : फलाहार कार्यक्रम में सपा विधायक के पहुंचने पर हंगामा, BJP नेता ने लगाया अशुद्ध करने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.