सिद्धार्थनगर

जब तक उठाएंगे मेहमानों के झंडे, तक तक खाएंगे डंडे…संजय निषाद ने दिया शायराना बयान

Sanjay Nishad: संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शामिल हुए। उन्होंने शायराना अंदाज में अपने वोट बैंक की अहमियत बताई। आइये बताते हैं संजय निषाद ने क्या कहा ? 

सिद्धार्थनगरDec 28, 2024 / 07:03 pm

Nishant Kumar

Sanjay Nishad

Sanjay Nishad: सिद्धार्थनगर के बांसी में बड़हरघाट चौराहे पर निषाद समाज पार्टी ने संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मतस्य विभाग के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद कार्यक्रम में शामिल हुए। संजय निषाद ने बड़े शायराना अंदाज में अपनी बातें रखी। 

संजय निषाद ने क्या कहा ? 

संजय निषाद ने कहा कि चाहे इस यात्रा का उद्देश्य दो हजार सत्ताईस हो, निश्चित रूप से हमारा वोट 50 हजार से एक लाख है। हम उनसे कुछ वोट पीने के लिए कह रहे हैं। हम उनसे कह रहे हैं कि जब तक आप मेहमानों के लिए झंडा उठाएंगे और उन्हें खाएंगे, तब तक आप उनके धंधे में अंधी भूमिका निभाते रहेंगे। 

अब अपनी लाठी उठाओ

संजय निषाद ने कहा कि अब अपनी लाठी उठाओ और जय निषाद का झंडा लिख दो। अब और अंधे मत बनो। इस बिजनेस का हिसाब-किताब लीजिए और अपना हिसाब-किताब लीजिए और जिनके पास 50 हजार एक लाख वोट हैं उनका सम्मान करना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

एक ठेकेदार…कह दे ओपी राजभर पैसा लिया है, कमीशन मामले में योगी के मंत्री ने दी गाली

एकजुट होने की अपील 

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आज निषाद समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है, क्योंकि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, तब तक समाज का समुचित विकास संभव नहीं है।” संजय निषाद ने अपने समाज के लोगों से जागरूक रहने को कहा और आने वाले समय में एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sidharthnagar / जब तक उठाएंगे मेहमानों के झंडे, तक तक खाएंगे डंडे…संजय निषाद ने दिया शायराना बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.