जानिए कौन हैं बीजेपी के वो विधायक जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने में ही धरने पर बैठे
•Jun 19, 2018 / 06:04 pm•
ज्योति मिनी
शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के नौडिहवा गांव निवासी अंगद एक जून को घर से लापता हो गया। दो जून को उसकी लाश बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा कस्बे में एक नाले के पास मिली, लेकिन परिवारीजनों को इसकी जानकारी 15 दिन बाद हुई। शव की शिनाख्त होने के बाद परिवारीजन हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि, प्रदेश में आपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस को हत्या का खुलासा कर जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करना चाहिए। धरने की सूचना पर एडीएम प्रमोद शंकर शुक्ल, एएसपी मुन्ना लाल व सीओ सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने लोगों को 10 दिन के अंदर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। एएसपी ने कहा कि लापरवाही करने वाले दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Photo Gallery / Sidharthnagar / जानिए कौन हैं बीजेपी के वो विधायक जो पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए थाने में ही धरने पर बैठ गए, तस्वीरें