scriptतुम आगे बैठ जाओ तो पुलिस नहीं रोकेगी…बीमार पति को एंबुलेंस में ले जा रही महिला को झांसा देकर 150 किमी तक छेड़छाड़ | Ambulance driver molested a women while bringing her ill husband | Patrika News
सिद्धार्थनगर

तुम आगे बैठ जाओ तो पुलिस नहीं रोकेगी…बीमार पति को एंबुलेंस में ले जा रही महिला को झांसा देकर 150 किमी तक छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एंबुलेंस चालक और उसके साथी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि चालक ने उसके बीमार पति को एंबुलेंस से नीचे फेंक दिया।

सिद्धार्थनगरSep 04, 2024 / 12:25 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एंबुलेंस ड्राइवर और उसके सहयोगी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। एंबुलेंस में पीछे पति जिवन के लिए जूझ रहा था और आगे बैठे ड्राइवर और उसके सहयोगी गाड़ी में शर्मनाक हरकत करते रहे। महिला ने बताया कि चालक ने उसके बीमार पति को एंबुलेंस से नीचे फेंक दिया। 

महिला के साथ ड्राइवर ने की छेड़खानी

महिला अपने भाई के साथ रोगी पति को उक्त एंबुलेंस से गुरुवार की शाम साढे छह बजे घर के लिए निकली। करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद एंबुलेंस चालक ने महिला से कहा कि रात हो गई है, रास्ते में पुलिस गाड़ी चेक करती है। इसलिए तुम आगे बैठ जाओ। पहले तो महिला ने मना कर दिया। लेकिन कई बार कहने पर वह आगे बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर एवं उसके साथी उनके साथ छेड़खानी करने लगे।

बीमार पति को एंबुलेंस से नीचे फेंका

महिला के चीखने-चिल्लाने के बाद भी ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकी । लगभग 11:30 बजे बस्ती जिले के छावनी कोतवाली अंतर्गत मेन रोड पर प्रगति पौधशाला के पास ड्राइवर ने महिला के रोगी पति के मुंह में लगा आक्सीजन का पाइप निकालते हुए उसे एम्बुलेंस से नीचे फेंक दिया। बाद में महिला के गले से सोने की चेन, एक अंगूठी मोबाइल व दस हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

महिला के भाई ने अपने मोबाइल से 112 एवं 108 नंबर पर फोन किया। मौके पर दोनों विंग से जुड़ी गाड़ियां एक साथ माैके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया। उसके बाद 108 नंबर की गाड़ी से रोगी को बस्ती लाकर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत गंभीर होने से वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में लखनऊ के गाजीपुर कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि महिला के बताने के अनुसार मामला बस्ती जनपद के छावनी कोतवाली का है। लेकिन महिला ने यहां शिकायती पत्र दिया है। चौकी इंचार्ज को मामले की जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News/ Sidharthnagar / तुम आगे बैठ जाओ तो पुलिस नहीं रोकेगी…बीमार पति को एंबुलेंस में ले जा रही महिला को झांसा देकर 150 किमी तक छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो