श्रावस्ती

Shravasti Road Accident: श्रावस्ती में टेंपो और कार में टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत

Shravasti Road Accident: हरदोई के इकौना के पास नेशनल हाईवे पर टेंपो और कार में टक्कर हो गई। गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

श्रावस्तीNov 30, 2024 / 04:06 pm

Prateek Pandey

Shravasti Road Accident: श्रावस्ती जिले में शनिवार को नेशनल हाईवे 130 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इकौना के पास टेंपो और कार के बीच जोरदार टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

टेंपो और कार में टक्कर में 5 की मौत

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरीं। टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सामान्य हो सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन, जानिए और क्या कहा

तेज रफ्तार बन गया काल!

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में हादसे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार मानी जा रही है। हालांकि अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं गाड़ियों में कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है और संबंधित वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई जिसके चलते आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने गाड़ियों से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Shravasti / Shravasti Road Accident: श्रावस्ती में टेंपो और कार में टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.