scriptShravasti News: सड़कों पर बड़ी संख्या में छुट्टा जानवर घूमते देख भड़के आयुक्त, कार्रवाई की चेतावनी के साथ सख्त निर्देश | Patrika News
श्रावस्ती

Shravasti News: सड़कों पर बड़ी संख्या में छुट्टा जानवर घूमते देख भड़के आयुक्त, कार्रवाई की चेतावनी के साथ सख्त निर्देश

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में निरीक्षण करने पहुंचे देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील बड़ी संख्या में सड़कों पर छुट्टा जानवरों के घूमते देखा कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को संरक्षण के सत्य निर्देश दिए।

श्रावस्तीDec 02, 2024 / 08:54 pm

Mahendra Tiwari

Shravasti News

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना कस्बा में सोमवार को निरीक्षण के लिए निकले आयुक्त को सड़कों पर बड़ी संख्या में छुट्टा जानवर घूमते मिले। तमाम निर्देशों के बाद यह स्थिति देखकर आयुक्त नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत जानवरों का संरक्षण कराया जाए। इसमें लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के इकौना कस्बे में निरीक्षण के दौरान देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सड़कों पर बड़ी संख्या में निराश्रित गोवंशों को विचरण करते देखा था। इस स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आयुक्त के आदेश के अनुपालन में अपर निदेशक (ग्रेड-2), पशुपालन विभाग, देवीपाटन मंडल, गोण्डा ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों और जिला पंचायत के सहयोग से सभी निराश्रित गोवंशों को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए।
यह भी पढ़ें

Gonda Accident: टेंपो और बाइक की भीषण टक्कर के बाद टेंपो पलटा 6 घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

समन्वय बनाकर आवारा गोवंशों को करें सुरक्षित

आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका और खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर आवारा गोवंशों को सुरक्षित गौ आश्रय स्थलों में भेजने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। श्रावस्ती प्रशासन ने इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी है। सभी निराश्रित गोवंशों को जल्द से जल्द आश्रय में पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारी इस कदम से न केवल सड़कों पर आवारा गोवंशों की समस्या को हल करने में सफल होंगे। बल्कि आमजन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करें। सुनिश्चित करें कि नगर पालिका और पंचायत स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Hindi News / Shravasti / Shravasti News: सड़कों पर बड़ी संख्या में छुट्टा जानवर घूमते देख भड़के आयुक्त, कार्रवाई की चेतावनी के साथ सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो