दरअसल, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जिलाधिकारी ने छुट्टी को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। प्रभारी अधिकारी नजारत एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि महानवमी के अवसर पर 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे बाद में 11 अक्टूबर को महानवमी के मौके पर शिफ्ट कर दिया गया। इसी क्रम में अब जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 11 अक्टूबर को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
क्या है नरक चतुर्दशी?
नरक चतुर्दशी को दिवाली के त्योहार के एक दिन पहले मनाया जाता है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन यम के नाम का दीप जलाकर पूजा की जाती है। माना जाता है और ऐसा करने से अकाल मृत्यु का डर नहीं होता है। यह भी पढ़ें