मौसम विभाग ने 21 अगस्त से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में वर्षा गतिविधि में वृद्धि की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि अगले तीन से पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत और गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।
अगर यूपी का बात करें तो रविवार को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगह बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक होने के आसार है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यूपी मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही बादल गरजने की अधिक संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें
अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 35 जिलों का मौसम लेगा करवट, जानें IMD का पूर्वानुमान
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनीयूपी मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही बादल गरजने की अधिक संभावना जताई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
ऑरविवार को आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, कौशाम्बी, चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर में अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है।
ऑरविवार को आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, कौशाम्बी, चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर में अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में बारिश के साथ व्रजपात की चेतावनी जारी की है। यह भी पढ़ें: मानसून की हुई दोबारा से एंट्री, अब यहां होगी धुआंधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल