श्रावस्ती

Monsoon Update: यूपी के 31 जिलों में 18 जून से झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कब होगी मानसून की एंट्री

Monsoon Update: यूपी के 31 जिलों में 18 जून से लगातार 5 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

श्रावस्तीJun 15, 2023 / 07:46 pm

Vishnu Bajpai

Monsoon Update: यूपी के 31 जिलों में 18 जून से लगातार 5 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 के पार पहुंच रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 18 जून से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 5 दिनों तक बीच-बीच में बादल छाते रहेंगे।
राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिलों में चल रही तेज हवाएं
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में गर्म हवाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा। सड़कें खाली पड़ी हैं। तेज हवाओं के साथ धूल भी उड़ रही है। जिससे और ज्यादा दिक्कत हो रही है। हालांकि देर रात झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मो. दानिश ने बताया कि यूपी में गुरुवार शाम के बाद मौसम सुहावना हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

तेज हुआ बिपरजॉय, यूपी में 3 दिनों तक 60-70 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 51 जिलों में बारिश का अलर्ट

इन जिलों में 18 जून से लगातार बारिश का अलर्ट
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश में 18 जून से बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो 18 से 23 जून तक यूपी के कुछ जिलों में लगातार बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मो. दानिश ने बताया कि लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़, नोएडा, झांसी, बदायूं, संभल, रामपुर, अमरोहा, कासगंज समेत पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में 18 जून से बारिश शुरू होने का अनुमान है।

Hindi News / Shravasti / Monsoon Update: यूपी के 31 जिलों में 18 जून से झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कब होगी मानसून की एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.