श्रावस्ती

श्रावस्ती हुआ कोरोना मुक्त, सीएम योगी ने की प्रबंधन की तारीफ, देंगे पुरस्कार

सीएम योगी ने श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन को दी बधाई.

श्रावस्तीJul 07, 2021 / 08:35 pm

Abhishek Gupta

Yogi

लखनऊ. कोरोना का संक्रमण प्रदेश में पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। श्रावस्ती जिला ऐसा है, जहां एक भी नया मामला नहीं है। वहीं एक्टिव केस भी शुन्य है। मतलब सीएम योगी के कुशल प्रबंधन और सफल निर्णयों से श्रावस्ती जिला पूरा तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती की इस उपलब्धि को अन्य जनपदों के लिये प्रेरणास्पद बताया है। उन्होंने जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय श्रावस्ती के जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन को दिया है। उन्होंने जनपद के लोगों से संयम और जागरूकता के क्रम को सतत बनाए रखने के लिये कहा है। सरकार श्रावस्ती को इसके लिए पुरस्कृत भी करेगी।
ये भी पढ़ें- यूपी में दो हजार से कम हुए कोरोना एक्टिव केस, एक दिन में आए केवल 120 नए मामले

जिलाधिकारी टीके शीबू ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर बीमारी पर नियंत्रण के लिये निगरानी समितियों ने तेजी से कार्य किया। निगरानी के लिये जिले में नोडल अफसर बनाए गये। उनकी देखरेख में स्वास्थ्य सुविधाओं को जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने श्रावस्ती की इस उपलब्धि के लिये लेखपालों के साथ-साथ स्वस्थयकर्मियों और उनके साथ बीमारी से लड़ाई में साथ देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी है।
योगी सरकार श्रावस्ती जनपद को करेगी पुरस्कृत

अगले एक सप्ताह तक जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती जिले को पुरस्कृत करेंगे। गौरतलब है कि सरकार के लगातार किये जा रहे प्रयासों से महामारी की दूसरी लहर की स्थिति पर यूपी ने नियंत्रण पाया है। शहरी क्षेत्रों में 73441 और ग्रामीण अंचलों में स्थापित 60569 निगरानी समितियों के 04 लाख से अधिक सदस्यों ने कोरोना की चेन तोड़ने में सरकार की बड़ी मदद की है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति पर तेजी से काम किया है। प्रत्येक संक्रमित मरीजों की ट्रेजिंग करने, उनकी आरआटी से जांच करवाने के प्रयास किये गये। इसी का नतीजा है कि प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त होना शुरू हो गये हैं।

Hindi News / Shravasti / श्रावस्ती हुआ कोरोना मुक्त, सीएम योगी ने की प्रबंधन की तारीफ, देंगे पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.