श्रावस्ती

दोस्त के साथ गया था प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने, सोचा भी न था कि ऐसा होगा

बहराइच जिले के विश्वेश्वर गंज थाना क्षेत्र निवासी युवक दोस्त के साथ श्रावस्ती जिले इकौना थाना क्षेत्र निवासी प्रेमिका से मिलने गया था युवक

श्रावस्तीJun 23, 2021 / 02:22 pm

Hariom Dwivedi

दोस्त के साथ गये थे प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने, सोचा भी न था कि ऐसा होगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक प्रेमी को प्रेमिका के गांव जाकर उससे मिलना और मोबाइल देना भारी पड़ गया। प्रेमिका से मिलने आये दो युवकों को परिजनों ने देख लिया और दोनों की पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। सभी ने दोनों युवकों को जमकर पीटा और कुछ घण्टे बाद डायल 112 के हवाले कर दिया।
बहराइच जिले के विशेश्वर गंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने और उसे मोबाइल देने आया था। उसके साथ उसका दोस्त भी था। दोनों को प्रेमिका से मिलते हुए परिजनों ने देख लिया। गुस्साये परिजनों ने उसे खम्भे से बांध कर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी युवकों को दौड़ाकर और घसीट-घसीट लात घूंसों, जूते चप्पलों से पीटा। पीटने वालों की भीड़ में एक महिला भी थी, जो लड़के के बाल पकड़ कर उसे पीटती नजर आई। ये महिला लड़की की मां बताई जा रही है। घंटों की पिटाई के बाद परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युवकों को फोन कर डायल 112 के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

अखबार ने तोड़ दी शादी, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के घर वालों को जमकर लगाई फटकार



देखें युवकों की पिटाई का Live वीडियो…

Hindi News / Shravasti / दोस्त के साथ गया था प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने, सोचा भी न था कि ऐसा होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.