ये भी पढ़ें- श्रवास्ती- 17 वर्षीय श्रमिक पहुंचने वाला था अपने गांव, बस में हो गई मौत, मृतक समेत 26 लोगों का लिया गया सैम्पल जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो गई है। जिसमें से एक शख्स की लखनऊ में पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि तीन युवक ठीक हो चुके हैं। दरअसल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के प्रताप पुरवा ग़ांव निवासी कुछ लोग मुम्बई में मजदूरी करते थे। जो लॉक डाउन में काम बंद हो जाने के कारण किसी तरह अपने वतन श्रावस्ती लौट आए, जहां यह सभी होम क्वारंटीन थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा था। जहां से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले भी प्रताप पुरवा ग़ांव का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला था। फिलहाल सावस्थ्य विभाग की टीम इन तीनो लोगों को बहराइच जिले के चित्तौरा ब्लॉक के सीएचसी में बने कोविड – 19, L1 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- 10 दिनों में दस नए जिलों में पहुंचा कोरोनावायरस, अब सिर्फ यूपी के यह जिले अछूते इस संबंध में सीएमओ एपी भार्गव बताते हैं कि प्रताप पुरवा गांव के कुछ लोग मुम्बई से लौटे थे जो होम क्वारंटीन थे। इनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इन्हें चित्तौरा ब्लॉक के सीएचसी में बने कोविड – 19, L1 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों का सैम्पल भी जांच के लिए भेजा जाएगा।