हिन्दू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म की बेटियों की हुई शादी कलेक्ट्रेट तथागत हाॅल में 93 जोड़ों का विवाह व निकाह बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ जिनमे 76 जोड़ों का हिन्दू धर्म के रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया वहीं 17 जोडों का मुस्लिम रीतिरिवाज के तहत निकाह कराया गया। वहीं विकास खण्ड जमुनहा केम्पस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 67 बेटियों के हाथ पीले किये गये। जिनमें 41 जोड़ों की हिन्दू रीति-रिवाज के हिसाब से वहीं 20 जोड़ों की मुसलिम रीति-रिवाज के साथ तथा 6 जोड़ों का बौद्ध धर्म के रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों सहित गणमान्यों ने भी वर और वधु को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर स्वच्छता, मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, श्रम विभाग, कोशल विकास, उधोग विभाग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवहन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए और लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया।