मामला शिवपुरी के इंदार थाना इलाके का है जहां पुलिस थाने में बीते दिनों एक दंपति ने घर से लाखों रूपए के जेवरात व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और काफी पड़ताल की लेकिन पुलिस को एक भी सुराग नहीं मिला। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद जब चोर का कोई सबूत हाथ नहीं लगा तो पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने आए पति-पत्नि पर शक हुआ और जब पुलिस ने दोनों के मोबाइल चेक किए तो सारा सच सामने आ गया।
यह भी पढ़ें
स्पा सेंटर में रात के 2.30 बजे मचा हड़कंप, चीखती हुई निकलकर भागीं लड़कियां
पत्नी ही चोरनी निकली है और इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस को पत्नी के मोबाइल में ऑनलाइन गेमिंग का एक सॉफ्टवेयर मिला। जब थोड़ी कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसे ऑनलाइन जुआ खेलने की लत लग गई है। जब पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने घर से पैसे और जेवरात चोरी कर लवप्रीत सिख नाम के युवक को दे दिए जिसने ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए उसका रिचार्ज किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले युवक लवप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया है।