शिवपुरी

टिकट कटने ने नाखुश पार्षद उम्मीदवार, कांग्रेस कार्यालय में खुद पर डाला पेट्रोल, तस्वीरें वायरल

-कांग्रेस से टिकट कटने से नाखुश पार्षद उम्मीदवार-उम्मीदवार ने कांग्रेस कार्यालय में खुद पर डाला पेट्रोल-बोले- जिलाध्यक्ष ने पैसे लेकर टिकट दूसरे को दिया-बंटी शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया

शिवपुरीJun 22, 2022 / 12:32 pm

Faiz

टिकट कटने ने नाखुश पार्षद उम्मीदवार, कांग्रेस कार्यालय में खुद पर डाला पेट्रोल, तस्वीरें वायरल

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित कांग्रेस कार्यलय के बाहर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब यहां वार्ड नंबर 18 के पार्षद पद के उम्मीदवार रहे बंटी शर्मा द्वारा कांग्रेस द्वारा टिकट काटने की पुष्टि हो गई। पार्टी से नाराज हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की कोशिश तक कर डाली।


पहले तो पार्षद पद के उम्मीदवार बंटी शर्मा ने कार्यालय में जिलाअध्यक्ष से बातचीत की। इसके बाद बाहर निकलकर उन्होंने दूसरे उम्मीदवार को टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरु कर दिया। विरोध इस कदर बढ़ा कि, बंटी शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि, आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते आग लगने से पहले ही बंटी शर्मा को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस बंटी शर्मा को अपने साथ ले गई।

 

यह भी पढ़ें- यहां रहवासियों को खुद ही करनी पड़ती है नाली और सड़कों की सफाई, बोले- नेता वोट मांगने न आएं


इस बार हो गया महिला वार्ड

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bw737

बता दें कि, इस बार वार्ड नंबर 18 महिला आरक्षित कर दिया गया है। ऐसे में बंटी शर्मा ने अपने पत्नी को उसी वार्ड से टिकट की उम्मीदवारी के लिए खड़ा कर दिया था। बताया ये भी जा रहा है कि, बंटी शर्मा की पत्नी का टिकट कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगभग फाइनल था, लेकिन ऐन वक्त पर बंटी शर्मा की पत्नी का टिकट कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा काट दिया गया, जिससे नाराज होकर बंटी शर्मा अपने परिवार के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ा कि, उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने तक की कोशिश कर ली।

Hindi News / Shivpuri / टिकट कटने ने नाखुश पार्षद उम्मीदवार, कांग्रेस कार्यालय में खुद पर डाला पेट्रोल, तस्वीरें वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.