आपको बता दें कि, जिस समय वन विभाग की टीम ने बाघिन को बाहर निकालने के लिए पिंजरा खोला तो अचानक ही बाघिन दहाड़ते हुई बाड़े में अंदर की ओर भागने लगी। बाघिन की आवाज और उसकी ओर से अचानक ही प्रतिक्रिया देने से मौके पर मौजूद टीम के सदस्य भी घबरा गए और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।
यह भी पढ़ें- LIVE UPDATE : 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम लोकेश, NDRF ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
गौरतलब है कि, माधव टाइगर रिजर्व में बाघों के उजड़े संसार को दोबारा आबाद करने के लिए पन्ना से बाघिन पी- 141 (12) को सोमवार आदी रात को ट्रेंकुलाइज कर माधव नेशनल पार्क लाया गया है। इस युवा बाघिन को 10 मार्च को लाया जाना था, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम उसे इतने समय में ट्रेंकुलाइज नहीं कर पा रही थी। तीन दिन से टीम को छका रही इस बाघिन को सोमवार को चंद्रनगर रेंज के मोटा चौकन इलाके में लोकेट किया गया। बाघिन की लोकेशन मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने हाथियों की मदद से बाघिन को घेरकर ट्रेंकुलाइज किया। बाघिन के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता और पन्ना रेंजर राहुल पुरोहित समेत रेस्क्यू टीम शिवपुरी के माधव नेसनल पार्क लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि, माधव नेशनल पार्क लाई गई बाघिन करीब दो साल की है।