शिवपुरी

माधव नेशनल पार्क में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, पन्ना से लाई गई बाघिन दहाड़ते हुए निकली पिंजरे से बाहर, देखें Live Video

– माधव नेशनल पार्क में बढ़ेगा बाघों का कुनबा- पन्ना से माधव नेशनल पार्क लाई गई बाघिन पी- 141- पिंजरे से दहाड़ते हुए बाहर निकली बाघिन- वीडियो में कैद हुआ चौंकाने वाला दृष्य

शिवपुरीMar 14, 2023 / 04:56 pm

Faiz

माधव नेशनल पार्क में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, पन्ना से लाई गई बाघिन दहाड़ते हुए निकली पिंजरे से बाहर, देखें Live Video

टाइगर स्टेट की उपाधि से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले माधव नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा और बढ़ाने की तैारी कर ली गई है। इसके लिए सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन को लाकर माधन नेशनल पार्क में छोड़ा गया है।

आपको बता दें कि, जिस समय वन विभाग की टीम ने बाघिन को बाहर निकालने के लिए पिंजरा खोला तो अचानक ही बाघिन दहाड़ते हुई बाड़े में अंदर की ओर भागने लगी। बाघिन की आवाज और उसकी ओर से अचानक ही प्रतिक्रिया देने से मौके पर मौजूद टीम के सदस्य भी घबरा गए और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

 

यह भी पढ़ें- LIVE UPDATE : 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम लोकेश, NDRF ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन


सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

https://youtu.be/TvuGRM49qs4

गौरतलब है कि, माधव टाइगर रिजर्व में बाघों के उजड़े संसार को दोबारा आबाद करने के लिए पन्ना से बाघिन पी- 141 (12) को सोमवार आदी रात को ट्रेंकुलाइज कर माधव नेशनल पार्क लाया गया है। इस युवा बाघिन को 10 मार्च को लाया जाना था, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम उसे इतने समय में ट्रेंकुलाइज नहीं कर पा रही थी। तीन दिन से टीम को छका रही इस बाघिन को सोमवार को चंद्रनगर रेंज के मोटा चौकन इलाके में लोकेट किया गया। बाघिन की लोकेशन मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने हाथियों की मदद से बाघिन को घेरकर ट्रेंकुलाइज किया। बाघिन के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता और पन्ना रेंजर राहुल पुरोहित समेत रेस्क्यू टीम शिवपुरी के माधव नेसनल पार्क लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि, माधव नेशनल पार्क लाई गई बाघिन करीब दो साल की है।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज के मंत्री का अजब बयान : चुनाव लड़ना है तो पालो गाय, कर्मचारियों से हर महीने लें 500 रुपए, वीडियो वायरल

Hindi News / Shivpuri / माधव नेशनल पार्क में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, पन्ना से लाई गई बाघिन दहाड़ते हुए निकली पिंजरे से बाहर, देखें Live Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.