सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि शिवपुरी जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान फिल्मी गीत ‘मैं से मीना से न साकी से’ गाने पर महिला प्रभारी प्राचार्य संगीता मांझी और प्रभारी प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने जमकर डांस किया था। दोनों का फिल्मी गाने पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। गुरुवार को वायरल हुआ ये वीडियो बीते 16 मई का बताया जा रहा है। जिसके वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की थी। जिसके बाद अब दोनों प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में दोनों प्रभारी प्राचार्य जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर छिड़ा ‘वॉर’
महिला शिक्षिका का वीडियो वायरल होने और दोनों प्रभारी प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई होने के बाद अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है। लोग अपनी अपनी राय कमेंट्स के रूप में दे रहे हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों का तर्क है कि क्या शादी-विवाह में महिलाएं डांस नहीं करतीं, तो फिर शिक्षिका ने कर दिया तो क्या गुनाह हो गया। जबकि अन्य लोगों की राय है कि शिक्षिका का काम पढ़ाना है, न कि ठुमके लगाना।
देखें वीडियो-