शिवपुरी

स्वास्थ केंद्र में एप्रिन पहनकर स्वीपर कर रहा इलाज, बोला- डॉ. नकल करके पास हुए, उन्हें कुछ नहीं आता,VIDEO

-बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र की गंभीर लापरवाही उजागर-यहां एप्रिन पहनकर स्वीपर कर रहा मरीजों का इलाज-पूछने पर बोला- मेरा काम टांके लगाना है, गिनना नहीं-सामने आया घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो

शिवपुरीNov 05, 2022 / 07:56 pm

Faiz

स्वास्थ केंद्र में एप्रिन पहनकर स्वीपर कर रहा इलाज, बोला- डॉ. नकल करके पास हुए, उन्हें कुछ नहीं आता,VIDEO

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ केंद्र में घायल होकर पहुंचने वाले मरीजों का उपचार कोई डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ नहीं, बल्कि स्वास्थ्य केंद्र का स्वीपर करता है। स्वीपर बाकायदा डॉक्टर की एप्रिन पहनता है, फिर दुर्घटना में घायल होकर आने वालों के टांके तक लगाता है। ताजा मामला इलाके में हादसे का शिकार हुए बाइक सवार के साथ घटा। युवक के पैर में गंभीर चौट आई जिसके बाद उसे स्वास्थ केंद्र लाया गया। यहां एक शख्स एप्रिन पहनकर आया और घायल के टांके लगाने लगा।

इस दौरान घायल के परिजन को डॉक्टर पर कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने एप्रिन पहने शख्स से सवाल किया, तब जाकर पता चला कि, उनके परिचित को जिसने टांके लगाए हैं, वो कोई डॉक्टर नहीं बल्कि स्वीपर है। हादसे का शिकार हुए युवक का एप्रिन पहनकर इलाज करने वाले स्वीपर का नाम भरत बाल्मीकि बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- कार में बंधक बनाकर ले जा रहा था युवक, बचाओ – बचाओ चिल्लाते हुए कार से कूदी लड़की, वीडियो वायरल


इस तरह खुली स्वास्थ व्यवस्था की पोल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f8hch

बताया जा रहा है कि, जिले के टोरिया गांव के रहने वाला युवक हरियान अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बैराड़ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक फिसल गई, जिससे हरियान के पैर में गंभीर चोट आ गई। घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्हें बताया गया कि, चोट गहरी हैं। पैर में टांके लगाए जाने थे, लेकिन ये कार्य किसी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर के द्वारा ना करते हुए एक स्वीपर ने किया।

 

यह भी पढ़ें- दबंगों से परेशान दलित दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट में की आत्मदाह की कोशिश, केरोसिन डालकर लगा रहा था आग


‘मेरा काम टांके लगाना है, उनकी गिनती करना नहीं’- स्वीपर

हालांकि, परिजन को ये बात पता नहीं थी कि, हां मरीजों का इलाज स्वीपर द्वारा कराया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने संदेह के तौर पर एप्रिन पहने स्वास्थ्य कर्मी से घायल को लगाए जाने वाले टांको की संख्या पूछी। इसपर टांके लगाकर चुके स्वीपर भरत बाल्मीकि ने बताया कि, उसका काम सिर्फ टांके लगाना है, उन्हें गिन्ना नहीं। घायल युवक के पैर में टांके लगाने के बाद स्वीपर भरत एप्रिन पहने हुए ही स्वास्थ्य केंद्र के बाहर चला गया।

 

यह भी पढ़ें- मौत के कुएं से जिंदा निकल आया शख्स, छूकर निकल गई मौत, Live Video


डॉक्टर नकल करके पास हुए, उन्हें कुछ नहीं आता- भरत

इसके बाद घायल के परिजन स्वास्थ केंद्र से बाहर निकले और उन्होंने वीडियो बनाते हुए स्वीपर से सवाल पूछते हुए वीडियो बना लिया। वीडियो में स्वीपर भरत बाल्मीकि कहता हुआ दिखाई दिया कि, अस्पताल में वार्ड बॉय के साथ वो भी टांके लगाते हैं। जब डॉक्टरों से यह कार्य ना किए जाने के बारे में पूछा गया तो स्वीपर भरत बाल्मीकि ने जवाब दिया कि, डॉक्टर नकल करके पढ़ लिखकर आए हैं, ना तो उन्हें इंजेक्शन लगाना आता है और ना ही टांके, इसलिए उन्हीं को ये काम करना पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें- इस पेड़ के नीचे लगता है अनूठा मेला, परिक्रमा करने दूर दूर से आते हैं हजारों भक्त


…तो होगी कड़ी कारर्वाई

वहीं, इस वीडियो का हवाला देते हुए मीडिया द्वारा जब शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन से पूछा गया तो उन्होंने बाया कि, स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ इस कार्य की जिम्मेदारी अधिकार नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को ही होता है। अगर इस तरीके की लापरवाही बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में बरती गई है तो जरूर ही संबंधितों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच शुरु की गई है।

Hindi News / Shivpuri / स्वास्थ केंद्र में एप्रिन पहनकर स्वीपर कर रहा इलाज, बोला- डॉ. नकल करके पास हुए, उन्हें कुछ नहीं आता,VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.