शिवपुरी

SP ने बिना अनुमोदन कर दिया पुलिस अफसरों का तबादला, अब एसपी – कलेक्टर से नाराज हुए प्रभारी मंत्री

एसपी ने बिना अनुमोदन तबादले किए, कलेक्टर ने भी जवाब नहीं भेजा, तबादले पर प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने दर्ज की आपत्ति, कलेक्टर को कार्रवाई करने के लिए लिखा पत्र।

शिवपुरीSep 04, 2022 / 02:10 pm

Faiz

SP ने बिना अनुमोदन कर दिया पुलिस अफसरों का तबादला, अब एसपी – कलेक्टर से नाराज हुए प्रभारी मंत्री

संजीव जाट की रिपोर्ट

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में थाना प्रभारियों के तबादलों को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास के मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने आपत्ति दर्ज कराई है। प्रभारी मंत्री सिसौदिया ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ता के अनुमोदन बिना थाना प्रभारियों की पदस्थापना विभिन्न थानों में की गई है। उन्होंने पत्र में कलेक्टर से कहा कि, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित कर सूचित करें।

मंत्री का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ट्रांसफरों की नस्ती मांगी थी, लेकिन कलेक्टर द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। प्रभारी मंत्री का कहना है कि, सीएम से कई बार बोल चुका हूं, फिर एक बार निवेदन करना चाहूंगा कि ये अधिकारी निरंकुश हो रहे हैं, इन पर दंड लगाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

 

यह भी पढ़ें- मंत्री जी के भाई के लिए पुलिस करती है खास इंतजाम, दारू के साथ स्नैक्स में रहती है मुर्गे की टांग


कलेक्टर को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

मंत्री सिसौदिया के अनुसार, नीति के तहत पुलिस अधिकारी एसपी का ये दायित्व बनता है कि, जनप्रतिनिधि जिससे सहमत नहीं था, एप्रूवल नहीं करें। उन्होंने नाराजगी के साथ कलेक्टर को लिखित रूप से एसपी द्वारा लिखी ट्रांसफरों की नस्ती मांगी। साथ ही कहा कि, मेरे सामने प्रस्तुत करें, लेकिन कलेक्टर ने इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया। ये बात राजनैतिक है, दूर तक जाएगी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, भाजपा की सरकार पूरी तरह से गरीबों की सरकार है। इस सरकार के अंदर अधिकारियों का निरंकुश होना गलत है, ये नहीं होना चाहिए। प्रभारी मंत्री सिसौदिया ने मुख्य सचिव इकबाल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि, इतना अच्छा सीएम होने के बाद शासन निरंकुश है। मंत्री होने के बाद भी लिखित रूप से आदेश दिया, जिसका पालन कलेक्टर ने नहीं किया। ये अपने आप में हैरानी की बात है। आपको बता दें कि, बीते 24 अगस्त को शिवपुरी एसपी ने दस पुलिस अफसरों के तबादले किये थे, जिन्हें लेकर मंत्री सिसोदिया ने नाराजगी जाहिर की है।

 

मंत्री जी के भाई के लिए पुलिस करती है खास इंतजाम, देखें वीडियो

Hindi News / Shivpuri / SP ने बिना अनुमोदन कर दिया पुलिस अफसरों का तबादला, अब एसपी – कलेक्टर से नाराज हुए प्रभारी मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.