शराबी माता-पिता के मासूम बेटे का दर्द
शिवपुरी के करौंदी में रहने वाला 10 साल का मासूम बच्चा बीती रात भागते हुए वार्ड के पार्षद एमडी गुर्जर के पास पहुंचा और बोला कि मामा..पापा तो पहले से ही शराब पीते थे लेकिन अब तो मां भी सुबह से शराब पी लेती है, मां को भी शराब की लत लग चुकी है। बच्चे की बात सुनने के बाद पार्षद एमडी गुर्जर उसके माता-पिता को समझाने के उद्देश्य से उसके घर पहुंचे तो देखा कि बच्चे की मां बैठकर शराब पी रही थी और घर के ही पास पिता भी दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जिस पर पहले तो पार्षद गुर्जर ने बच्चे के पिता से शराब न पीने के लिए कहा शराब पीने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वो मजदूर है और दिनभर मजदूरी करने के बाद शराब पीता है। इसके बाद उन्होंने बच्चे की मां से बात की तो उसने कहा कि उसे शराब पीना अच्छा लगता है और शराब पीने से वो बीमार भी नहीं होती इसलिए शराब पीती है।
देखें वीडियो-
पड़ोस में बिकती मिली कच्ची शराब
पार्षद एमडी गुर्जर का कहना है कि बच्चे के माता-पिता दोनों को शराब की लत लग चुकी है। उनके पड़ोस में ही रहने वाला राजकुमार नाम का शख्स कच्ची शराब बेचता है उसी से दोनों शराब खरीदकर पीते हैं। उन्होंने बताया कि करौंदी में ही चार से पांच जगह कच्ची शराब बेची जा रही है जिसके कारण लोगों को शराब की लत लग रही है। कम पैसों में भी शराब मिल जाने से लोग शराब खरीदते और पीते हैं जिससे उनके घरों में झगड़े होते हैं और कई घर तो टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगना चाहिए।
देखें वीडियो-